कोटा के युवा क्रिकेटर कुणाल का आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी राजस्थान राॅंयल्स अन्डर 17 टीम में चयन।
कोटा के युवा क्रिकेटर कुणाल सिंह राठौड का आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी राजस्थान राॅंयल्स अन्डर 17 टीम में चयन किया गया है। टीम में कोटा से चयनित होने वाले कुणाल एक मात्र खिलाडी है। प्राप्त जानकारी अनुसार पूरे देश से ढाई हजार लडके और लडकियों ने राॅंयल्स की ट्रायल में भाग लिया जिसके आधार पर चार टीमो का चयन किया गया है। लडको की अन्डर 19 टीम में 15 और अन्डर 17 में 19 खिलाडियों का चयन किया गया है। इनके नामो की घोषणा एवं सम्मान जयपुर में ताज समूह के भव्य होटल ललित में आयोजित भव्य समारोह में किया गया जिसमे टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजो में शुमार ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान काॅंर्ल हूपर और जमेैका के बल्लेबाज रिकाॅंर्डो पावेल तथा आॅंस्टेªलियाई महिला टीम की पूर्व कप्तान लीजा स्टालेकर ने शिरकत की। सम्मान समारोह मे सभी चयनित खिलाडियों को राजस्थान राॅयल्स की टी-शर्ट एवं किट प्रदान किया गया। इन सभी खिलाडियों का कैम्प लगाया जायेगा और ये सभी राॅंयल्स टीम का हिस्सा बनेगे आईपीएल सीजन के दौरान इन सभी खिलाडियों को राॅंयल्स के खिलाडियों के साथ अभ्यास करने का और उनसे गुर सीखने का मौका मिलेगा। टीम के सीनियर खिलाडियों का सानिध्य व सहयोग इनकी प्रतिभा निखारने में सहायक होगा। ओम कोठारी कालेज के असिस्टेंट प्रो.एन. पी.गाँधी ने बताया कि कोटा से एक मात्र चयनित कुणाल सिंह विकेट कीपर एवं बाऐं हाथ के बल्लेबाज है। कुणाल (स्कूल गेम्स फेडरेषन आॅफ इंडिया की तरफ से संचालित) 6 बार राज्य स्तरीय व दो बार राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का नेतृत्व कर चुके है। कुणाल सिंह ग्रुप निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़ के भतीजे है ,उनका संस्था की और से समस्त स्टाफ सदस्यो ने बधाई देकर स्वागत भी किया ।
रिपोर्ट नयन गांधी कोटा
कोटा के युवा क्रिकेटर कुणाल सिंह राठौड का आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी राजस्थान राॅंयल्स अन्डर 17 टीम में चयन किया गया है। टीम में कोटा से चयनित होने वाले कुणाल एक मात्र खिलाडी है। प्राप्त जानकारी अनुसार पूरे देश से ढाई हजार लडके और लडकियों ने राॅंयल्स की ट्रायल में भाग लिया जिसके आधार पर चार टीमो का चयन किया गया है। लडको की अन्डर 19 टीम में 15 और अन्डर 17 में 19 खिलाडियों का चयन किया गया है। इनके नामो की घोषणा एवं सम्मान जयपुर में ताज समूह के भव्य होटल ललित में आयोजित भव्य समारोह में किया गया जिसमे टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजो में शुमार ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान काॅंर्ल हूपर और जमेैका के बल्लेबाज रिकाॅंर्डो पावेल तथा आॅंस्टेªलियाई महिला टीम की पूर्व कप्तान लीजा स्टालेकर ने शिरकत की। सम्मान समारोह मे सभी चयनित खिलाडियों को राजस्थान राॅयल्स की टी-शर्ट एवं किट प्रदान किया गया। इन सभी खिलाडियों का कैम्प लगाया जायेगा और ये सभी राॅंयल्स टीम का हिस्सा बनेगे आईपीएल सीजन के दौरान इन सभी खिलाडियों को राॅंयल्स के खिलाडियों के साथ अभ्यास करने का और उनसे गुर सीखने का मौका मिलेगा। टीम के सीनियर खिलाडियों का सानिध्य व सहयोग इनकी प्रतिभा निखारने में सहायक होगा। ओम कोठारी कालेज के असिस्टेंट प्रो.एन. पी.गाँधी ने बताया कि कोटा से एक मात्र चयनित कुणाल सिंह विकेट कीपर एवं बाऐं हाथ के बल्लेबाज है। कुणाल (स्कूल गेम्स फेडरेषन आॅफ इंडिया की तरफ से संचालित) 6 बार राज्य स्तरीय व दो बार राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का नेतृत्व कर चुके है। कुणाल सिंह ग्रुप निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़ के भतीजे है ,उनका संस्था की और से समस्त स्टाफ सदस्यो ने बधाई देकर स्वागत भी किया ।
रिपोर्ट नयन गांधी कोटा
No comments:
Post a Comment