News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday, 23 October 2018

एक और रेल्वे हादसा, हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 2 यात्रियों की मौत, 12 घायल

एक और रेल्वे हादसा, हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 2 यात्रियों की मौत, 12 घायल 

रेल्वे अभी हाल ही में पंजाब रेल्वे दुर्घटना से उबर ही नहीं पाया है और आज मंगलवार शाम को ट्रेन पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पर  भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है की मंगलवार की शाम को प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर हुई भगदड़ की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में  करीबन 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। भगदड़  मचने की वजह शाम 6 बजे प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे । जैसे ही नागरकोयल एक्‍सप्रेस स्टेशन पर पहुची  उसी समय वहां लोकल ट्रेन भी पहुची जिससे यात्रियों की संख्या प्लेटफॉर्म पर बड़ गयी ऐसे में यात्रियों की भीड़ ने एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश की। स्‍टेशन पर  ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ लोगो का बैलेंस बिगड़ गया ओर लोग एक दूसरे पर गिर गए इसके बाद वहां शोर  शराबा मच गया घटनास्थल पर पुलिस  के साथ रेल्वे प्रशासन पहुचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  पश्चिम बंगाल सरकार ने मरने वालों को 5 लाख रुपये व घायलों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 







No comments:

Post a Comment