News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 28 October 2018

टाटा मेमोरियल अस्पताल व गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से केनथोन कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न

टाटा मेमोरियल अस्पताल व गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से  केनथोन कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न




टाटा मेमोरियल अस्पताल व गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब  ने  मिलकर कैंसर की रोकथाम के लिए  आज 28 ऑक्टोबर 2018 को एक प्रोग्राम का आयोजन किया जिसका नाम रखा गया था केनथोन इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया आपको बता दें टाटा मेमोरियल अस्पताल पिछले 77 साल से कैंसर रोगियों का इलाज कर रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने  स्वस्थ भारत व स्वच्छ भारत का जो नारा दिया था उसको साकार कर रहा है अब अगर बात करे इस कार्यक्रम की तो यहां लगभग 1500 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया  कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती पूजन के साथ की गई उसके बाद राष्ट्रीय वंदना के साथ सबसे पहले 10 किलोमीटर मेराथोन की वार्मअप एक्सरसाइज करने के बाद  सुबह 6 बजे 10 किलोमीटर मेराथोन का टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर व पी.आर.ओ  सैयद जाफरी,  आल इंडिया  एन्टी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमेन मनिंदर सिंह बीटा गोरेगाव क्लब के सेक्रेटरी निगमपटेल,एमपल मिशन के फाउंडर  मेंबर अनिल मुरारका,व क्लब के सदस्य व प्रोग्राम के सहयोजक  मुकेश पुरोहित के हाथों झंडी दिखाकर शुरू किया गया  जिसमे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयर फोर्स,आर्मी व आम जनता ने भाग लिया इसके बाद 5 किलोमीटर मेराथोन दौड़ ठीक 6.3 बजे को शुरू किया गया जिसमे गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के काउन्सिल मेंबर व पूर्व अध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता, आहार वेदां के हरीश शेट्टी,भाभी जी घर  पर है के अभिनेता रोहितास गौड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया इसके बाद 3 किलोमीटर  मेराथोन दौड़  क्लब कमेटी के मार्गदर्शक  मुकुल अग्रवाल, पूर्व विंग कमांडर व टाटा मेमोरियल अस्पताल के आनंद तिवारी ने झंडी दिखाकर कर शुरू किया इन सभी मेहमानों की उपस्थिति में हजारों लोगों ने मेराथोन मे भाग लिया इसके बाद जुबा डांस का कार्यक्रम  रखा गया जिसके बाद प्राइज वितरण का कार्यक्रम किया गया इसके अलावा कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले कई लोगों का मंच पर बुलाकर सत्कार किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से किया हुआ और क्लब के सदस्यों के साथ ही आये हुए मेहमानों के अलावा आम जनता ने भी पूर्ण सहयोग किया इसके अलावा ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम में मेराथोन दौड़ में भाग लेने वालों के अलावा अन्य कई लोगों ने भी हिस्सा लिया इस प्रोग्राम में पुष्करना समाज ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे मुकेश थानवी, शरद बीस्सा,ललित थानवी, के साथ अन्य कई लोग शामिल थे जिनका मंच पर बुलाकर स्वागत भी किया गया टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर सैयद जाफरी ने  गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य श्री मुकेश जी पुरोहित को बताया की  पुष्करना  समाज चाहेगा तो टाटा मेमोरियल अस्पताल की टीम के साथ फलोंदी या राजस्थान में भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करेंगे इसके अलावा विंग कमांडर आनंद तिवारी ने कैंसर की रोकथाम के लिए कुछ गुर लोगों को बताए जिसमे सबसे पहले  जल्दी उठने व एक्सर्साइज को प्राथमिकता दी इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर लोग खाने पीने के ऊपर ध्यान दे तो कुछ हद तक हम कैंसर को दूर भगा सकते हैं क्लब के अध्यक्ष व कमिटी के सदस्यों ने ने आए हुए सभी लोगों का हार्दिक आभार प्रकट किया

रिपोर्ट विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment