टाटा मेमोरियल अस्पताल व गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 28 ऑक्टोबर 2018 को केनथोन का आयोजन
टाटा मेमोरियल अस्पताल व गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब 28 ऑक्टोबर 2018 को सुबह 5.30 बजे से एक कैंसर की जानकारी के लिए सयुक्त प्रोग्राम करने जा रहे हैं आपको बता दें टाटा मेमोरियल अस्पताल मुम्बई का सबसे बड़ा कैंसर का अस्पताल है जहा मुंबई ही नहीं देश से लोग अपना या अपने रिश्तेदारों का इलाज़ करवाने यहां आते हैं इस प्रोग्राम को मूर्तरूप देने में टाटा मेमोरियल के डॉक्टर सैयद जाफरी जो टाटा के प्रमुख पी आर ओ भी है उनका बड़ा योगदान है अब अगर गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब की बात करें तो मुंबई के सबसे बड़े क्लबों मै माना ओर जाना जाता है जो साल में कई तरह के आयोजन करता है मौजूदा कार्यकारिणी ने अब तक 100 से ज्यादा सफल प्रोग्राम आयोजित किए है यहा के पदाधिकारी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर क्लब को बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव कार्य करते हैं जिसमें क्लब अपनी नयी ऊंचाइयों को छू सके क्लब साल में मैराथन दौड़ क्रिकेट प्रतियोगिताओं व इसके अलावा कई खेलों का आयोजन करता है इसी के साथ हेल्थ से संबंधित कई प्रोग्राम यहा किए जाते हैं इसी कड़ी में टाटा मेमोरियल अस्पताल व गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब मिलकर केनथोन का आयोजन करने जा रहे हैं अब आपको केनथोन के बारे में बता दे केन कैंसर के पहले दो शब्द से व थोन मैराथोन के लास्ट दो शब्द से लिया गया है आप भली भांति जानते हैं कैंसर भारत मे बहुत तेजी से फैल रहा है जिसका कारण खानपान व शारीरिक व्यायाम ना होना सबसे बडी वजह है इसी को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है इस प्रोग्राम में कैंसर से जुड़ी बीमारी के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसके अलावा 3 किमी, 5 किमी, व 10 किमी मैराथन दौड़ व ब्लड डोनेशन का भव्य कैंप भी लगाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके क्लब के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघानिया, उपाध्यक्ष श्री सुनील देवलि,सचिव श्री निगम पटेल,कमिटी के मार्गदर्शक श्री मुकुल अग्रवाल व कमिटी के सदस्यों द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है क्लब के उपाध्यक्ष श्री सुनील देवली कर्मठ कार्यकर्ता की तरह हर कार्य में अग्रसर रहते हैं इसके पहले वे सचिव भी रह चुके हैं क्लब के सदस्य व प्रोग्राम के संयोजक श्री मुकेश पुरोहित ने बताया की क्लब की कार्यकारिणी के देखरेख में आने वाले समय में गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब और नई ऊंचाइयों को छुएगा
रिपोर्ट विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment