News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 17 October 2018

भाईंदर के बंगा सगा में दुर्गा पूजा के लिए उमड़ा जनसैलाब

भाईंदर के बंगा सगा में दुर्गा पूजा के लिए उमड़ा जनसैलाब

मीरा भाईंदर के बंगा सांगा में पिछले 36 वर्षो से शानदार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम की खास विशेषता यह है की यहा कोलकाता से खास कारीगर बुलाये जाते हैं जो कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद यहां भव्य पंडाल व माँ दुर्गा की मूर्ति बनाते हैं यहा करीब 7000 लोग रोज माँ दुर्गा का दर्शन करने आते हैं जिसमें मीरा भाईंदर ही नहीं ओर कई जगह से लोग यहां आते हैं ओर माँ का आशीर्वाद लेते हैं यहा सुबह माँ की पूजा अर्चना के बाद आरती होता है इसके बाद यहां भक्तों के लिये भंडारा का आयोजन किया जाता है यहा हर रोज कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जिसमे बच्चो के नृत्य आदि शामिल हैं यहा भक्तो के लिये हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा जाता है

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment