News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 20 October 2018

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जायस में कड़क सुरक्षा के साये में मूर्ति विसर्जन

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जायस में कड़क सुरक्षा के साये में मूर्ति विसर्जन

✍ जनपद अमेठी का जायस थाना क्षेत्र अतिसंवेदनशील माना जाता है दुर्गा पूजा में पिछले वर्ष इस थाना क्षेत्र में बवाल हुआ था जिसको लेकर के जिले का प्रशासन बहुत ही सतर्क रहा जिसके परिपेक्ष में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी इस क्षेत्र में शांति कमेटी की मीटिंग और दौरा किया आज मूर्ति विसर्जन जुलूस को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र स्वयं मौजूद रहे और भारी पुलिस बल क्षेत्र में मौजूद रहा मूर्ति विसर्जन जुलूस इस क्षेत्र में बहुत ही संवेदन सील के श्रेणी के अंतर्गत में आता है जहां पर हर बार कुछ बवाल हो जाता है लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन बहुत ही सतर्क रहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने भी इस थाना क्षेत्र में कड़ी नजर रखी थी जिसके परिपेक्ष में आज मूर्ति विसर्जन का जुलूस कुछ इस तरह से निकला  जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र दल बल के साथ मौजूद रहे यही नहीं क्षेत्र में मकानों के ऊपर भी पुलिस बल तैनात  किया गया था गुप्तचर विभाग भी एलर्ट किया गया था जिससे कोई घटना ना घटे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अपनी मौजूदगी बनाये हुये है

                     रिपोर्ट अशोक पाण्डेय अमेंठी पत्रकार

No comments:

Post a Comment