News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 18 October 2018

बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए दावेदारों में लक्ष्मण महाराज व्यास भी शामिल!

बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए दावेदारों में लक्ष्मण महाराज व्यास भी शामिल!


राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमे बीकानेर से भी चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो चली है भाजपा व कांग्रेस के टिकिट दावेदारों ने अपनी अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है वही विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों पार्टियों के आलाकमान प्रत्याशीयो का फीडबैक लेने मे जुटे हैं कई नेता अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं जिसमें पुष्करना समाज के लक्ष्मण महाराज व्यास का नाम भी चल रहा है भाजपा दावेदारों के लिहाज से इस बार बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट को सबसे खास माना जा रहा है क्योंकि इस सीट से विधायक डॉ गोपाल जोशी के उम्रदराज होने के कारण कई नेता अपनी दावेदारी बता रहे हैं जिसमें सबसे अहम बात यह है कि पुष्करना बाहुल्य इस सीट के लिए फेहरिस्त में नगर विकास न्यास चेयरमेन महावीर राका, विजय आचार्य, गोकुल जोशी, जेठानंद  व्यास, के अलावा लक्ष्मण महाराज का नाम भी शामिल हैं वैसे लक्ष्मण महाराज व्यास पूर्व स्वर्गीय विधायक नंदू महाराज के भाई भी है ओर अभी बीकानेर में वॉर्ड नंबर 2 से पार्षद है आम जनता के बीच रहने व सामाजिक कार्यो के कारण जनता उनको भी टिकिट के लिए प्रबल दावेदार मानतीं हैं इस सीट पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला से तय माना जा रहा है इसलिए मुख्यमंत्री खुद इस सीट का फीडबैक ले रही है अब आने वाला वक्त ही बताएगा की उम्मीदवारी किसे मिलती है! ओर जनता किसके सिर पर विधायक की ताजपोशी करती है


रिपोर्ट प्रहलाद पुरोहित 

No comments:

Post a Comment