News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday, 19 October 2018

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों में फायरिंग से एक की मौत

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों में फायरिंग से एक की मौत


✍ जनपद अमेठी के जामों थाना क्षेत्र में कल शाम को हुई फायरिंग में राजू पासी सुत बेनी प्रसाद उम्र 30 वर्ष ग्राम शिवपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसे पहले जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था बताया जाता है इस मामले में सत्यम सिंह पुत्र त्रिभवन सिंह विपुल सिंह सुत लाल कैप्टन सुत पुदुन सिंह नामजद किए गए हैं इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 20 बटा 18 एससी एसटी एक्ट 3,2,5 धारा 304 पंजीकृत करते हुए मुलजिम की तलाश तेज कर दी इस संबंध में जनपद अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक बल रामाचारी दुबे ने जानकारी दी है वही आज शिवपुर में राजू पासी का सुरक्षा व्यवस्था के बीच में अंतिम संस्कार किया गया

 रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार

No comments:

Post a Comment