जांभाणी आदर्श ग्रुप के संचालक पुलिस अधिकारी किशनाराम विश्नोई व पूरे ग्रुप ने फिर दी मानवता की मिसाल
✍आपने पुलिस ऑफिसर तो बहुत देखे होंगे परंतु किशना राम जी जैसा शायद ही कोई देखा हो या यू कह ले बहुत ही कम देखे होंगे तो आज आपको ऐसे जाबाज पुलिस अधिकारी व समाज सेवक के बारे में बताना चाहूँगा जो दूसरे के दर्द को अपना दर्द समजते हैं कही किसी को मदद की जरूरत हो सबसे पहले हाजिर हो जाएँगे किसी भी प्रकार का समाज का काम हो सबसे आगे रहेंगे इसी समाज सेवा के लिए इन्होंने जांभाणी ग्रुप की स्थापना की थी यह ग्रुप पुलिस अधिकारी ए. एस. आई श्री किशना राम विश्नोई द्वारा संचालित किया जाता है जो विश्नोई समाज मे अपनी खास पहचान रखते हैं इस ग्रुप मे हर तबके के लोग जुड़े है जो समाज सेवा का काम करते हैं जिसमे बड़े बड़े पुलिस अफसर से लेकर भारतीय सेना के लोग भी जुड़े हैं न्यूज 99 के उप संपादक विजय व्यास को उन्होंने एक वार्ता में बताया की यह ग्रुप अब तक कई दिवंगत लोगो के परिवारों के लिए आगे आया है इन्होंने छोटी छोटी राशि इकट्ठा करके अब तक 9 परिवारों को करीब 40 लाख रुपये की मदद की है इसी कड़ी में 4 October 2018 को सड़क दुर्घटना में घायल श्री फरसा राम पुत्र श्री जानाराम जी खिलेरी विश्नोई , निवासी श्री रामपुरा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जो की अपने कृषि कार्य के लिए जरूरत मन्द औजार खरीद कर भाप तहसील से कांनसिह की सिडड के रास्ते होते हूऐ गांव आ रहा थे लेकीन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था कानसिहं की सिड्ड ग्राम के पास अचानक वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये, जिसमे उसको सिर मे अन्दरूनी गम्भीर चोट लगी जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया उनको तुरंत गाव वासियों की और से घायल अवस्था में बीकानेर के पी .बी एम. ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया परंतु इस दौरान गम्भीर चोट की वजह से चिकित्सा सम्बन्धी इलाज सफल नही हो सका। और इलाज के दोरान दिनाक 06 अक्टूबर 2018 को श्री फरसा राम जी का देहांत हो गया था। इस दोरान पुलिस थाना बाप के माध्यम से पोस्टमार्टम करते हूऐ लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया उनके घर में उन्ही पर आजीविका का साधन टिका हुआ था परन्तु वह सदा सदा के लिए अपने घर परिवार को इस आर्थिक व सामाजिक जिम्मेदारी की विकट समस्या मे छोड़ कर परिवार व संसार को हमेशा के लिए अलविदा कह गए और कुछ ही पल में उनके घर परिवार में पर्लय जैसी नौबत आ गई ऐसे मे एक बार फिर जांभाणी ग्रुप इनके घर वालों की मदद के लिए आगे आया है और इन्होंने करीब 2 लाख पचास हजार से भी ज्यादा धनराशि अपने ग्रुप द्वारा इकट्ठा की है और उन्होने जाम्भाणी आदर्श ग्रुप व समाज के भामाशाही विद्ववान सज्जनों से इस असहाय परिवार की आर्थिक सहायतार्थ हेतू अपील की है उन्होंने एक बेंक अकाउंट नंबर भी
जारी किया है और कहा है कि आप किसी भी प्रकार की सहयोग राशि को निम्नलिखित खाता संख्या मे जमा करा कर उनके परिवार की आर्थिक मदद कर सकते हैं
#खाताधारक - रामलाल ( मर्तक के चाचाजी, पूर्व भु-अभिलेख निरिक्षक)
बैक का नाम-स्टेट बैक ऑफ इण्डिया #ब्रान्च - कान सिहं की सिड्ड
#खाता संख्या-51063151436
#आइएफएससी कोड-SBIN0031697
मो. न.6378391199,
9982340329
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment