✍जामो जनपद अमेंठी मे राजू पासी की हत्या का आरोपी जिस पर 5000 का इनाम रखा गया था उस अभियुक्त को एसआई अजय पाण्डेय ने मय हमराहियों के साथ गिरफ्तार कर लिया थाना क्षेत्र जामो जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामो में दिनांक 18/10/ 2018 को शिवपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू पासी की हत्या मुकदमा अपराध संख्या 201 बटा 18 धारा 304 302 3,2,5 एससी एसटी एक्ट में नामजद अभियुक्त गण के ऊपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा ₹5000 का इनाम हर अभियुक्त पर घोषित किया गया था जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बल रामाचारी दुबे के पर्यवेक्षण में सीओ श्री राम और एसओ डी के सिंह जामो कुशल अगुवाई में पुलिस ने इनामी अभियुक्त को कल्याणपुर तिराहा के पास से दिनांक 28/10/ 2018 को गिरफ्तार किया है अभियुक्त का नाम कैप्टन उर्फ अभिषेक सिंह निवासी भवन शाहपुर है जिसके पास से एक नाजायज असलहा 315 बोर व हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कूट रचित प्लेट लगा कर के जनता व पुलिस को धोखा देकर के फरार चल रहा था को एसआई जामों अजय कुमार पाण्डेय ने मय हमराही एसआई विनोद वर्मा सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह कमल सिंह राकेश सिंह के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक अमेंठी से जब इस पत्रकार ने जानना चाह कि घोषित इनाम गिरफ्तार करने वाली टीम को क्या मिलेगा ? तो उन्होंने दूरभाष पर बताया उनकोiइनाम बिल्कुल दिया जायेगा वही सीओ श्री राम ने बताया बाकी दो मुल्जिमों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय अमेंठी पत्रकार
No comments:
Post a Comment