News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 28 October 2018

बीकानेर के शिक्षक हुकुम चंद चौधरी को दिल्ली में नवाजा जाएगा राष्ट्रीय एकता अवार्ड से



बीकानेर के शिक्षक हुकुम चंद चौधरी को दिल्ली में नवाजा जाएगा राष्ट्रीय एकता अवार्ड से

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से आयोजित इंडो नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में ‘राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षक हुकम चंद चौधरी का चयन किया गया है। दिल्ली में 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इनको नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद व नेपाल के प्रथम सेकेट्ररी जनरल ऑफ सार्क अर्जुन बहादून थापा द्वारा सम्मानित किया जायेगा। अतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सेवा आदि में उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय एकता अवार्ड प्रदान किया जाता है।

विदित रहे कि शिक्षक हुकम चंद चौधरी को उनके आईसीटी के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए इस वर्ष प्रथम राज्य स्तरीय पुरस्कार ‘श्री गुरूजी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

रिपोर्ट जीतराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment