News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday, 29 October 2018

अभिनव की बैठक, पार्टी को जीत दिलाने लिया संकल्प

अभिनव पार्टी की बैठक, पार्टी को जीत दिलाने लिया संकल्प             


बोंली|उपखण्ड के खिरनी गाँव में अभिनव कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम खिरनी के बस स्टैंड में हुई। इस दौरान भाजपा सरकार की नीतियों को गलत बताते हुए इस बार राजस्थान में अभिनव की सरकार बनाने का आह्वान किया गया। मौके पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अभिनव को जिताने का संकल्प लिया। उपस्थित पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति पर अपने-अपने विचार रखे।  ब्रहादेव छावड़ी ने अभिनव को जीतने की अपील की। साथ ही विभिन्न चुनावी मुद्दों पर अपनी बात रखी बैठक में मुरारीलाल, मुकुट सिंह, आदि ने भी विचार रखे।

रिर्पोट जीतराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment