सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष ने जनपद अमेठी के थाना जामो पर व्यापारियों के साथ की मीटिंग
✍जनपद अमेठी के थाना जामो पर आज व्यापारियों के साथ एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें थानाध्यक्ष डीके सिंह स्वयं मौजूद रहे उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को एक-एक करके जानने का प्रयास किया और व्यापारियों से रूबरू हुए उन्होंने सभी व्यापारियों से हेलमेट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया की अधिकतर लोगों की मौत सिर में चोट लगने से होती है व्यापारियों ने भी उन्हें अपनी समस्याएं बतायीं थानाध्यक्ष जामो डीके सिंह ने जो जामो क्षेत्र के आभूषण विक्रेताओं से अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया उन्होंने और व्यापारियों से भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया जिससे चोरी या अन्य होने वाली घटनाओं पर अपराधी को पहचाना जा सके इस मीटिंग में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राज नारायण सिंह सोहन लाल अग्रहरि उमेश मिश्रा राजीव शुक्ला ब्रजनाथ तिवारी मोबीन अहमद विशाल शुक्ला जनार्दन मिश्र सुरेंद्र दुबे सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे
report Ashok Pandey patrakar
No comments:
Post a Comment