News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 29 October 2018

दि लाइफ सेवर ग्रुप जिसने बचाई कई लोगों की जान

दि लाइफ सेवर ग्रुप जिसने बचाई कई लोगों की जान 

आज से तीन वर्ष पूर्व  29 अक्टूबर 2015 को एक छोटे से Whatsapp ग्रुप के रूप में 11 रक्तवीर मित्रों के साथ इस ग्रुप का निर्माण संदीप विश्नोई द्वारा किया गया था रक्तदान जीवनदान की इस मुहिम में  पीड़ित, जरूरतमन्दों को इमरजेंसी में तत्काल रक्त उपलब्ध करवाने का उन्होंने बीड़ा उठाया था।समय के चक्र में कब तीन साल हो गए पता ही नहीं चला।

इस मुहिम में शुरुआत से ही 'मै' नहीं 'हम' का भाव सभी में रहा तथा जाती, वर्ग, व्यक्तिगत रुतबे और राजनीति से ऊपर उठकर सदैव मानवसेवा को सर्वोपरी समझा एवम दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज हमेशा से ही इस ग्रुप की प्राथमिकता में रहे।

तीन वर्ष पूर्व रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाला "दी लाइफ सेेवर्स" एकमात्र ग्रुप था , तथा रक्तदान के क्षेत्र में खासकर ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान से सम्बंधित फैली भ्रांतियों को दूर करना और रक्तदान के लिये प्रेरित करना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन समय के साथ साथ जागरूकता फैली और धीरे धीरे ओर लोग आगे आये तथा लोग जुड़ते गए जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ी इस संस्था ने 24*7  पूरे देश में लोगों का साथ दिया

जब हमने संदीप विश्नोई जी से बात की तो उन्होंने बताया की रक्तदान महादान के इस सेवा संकल्प में आप सभी कर्मवीर मित्रों के सहयोग ने इस अद्भुत यात्रा के हौसले और जज्बे को हमेशा ही चौगुना किया । पीड़ित मानव की सेवा का बीड़ा उठाए हम जो कुछ भी कर पा रहे हैं वह अपने रक्त एवम वक्त से योगदान दे रहे The Life Saver Group के अनेकों समान विचारधारा वाले रक्तवीर साथियों के समर्पित साथ से ही संभव है । सेवा की इस यात्रा में मैं महज़ एक चेहरा मात्र ही हूँ।
उन्होंने न्यूज 99 के माध्यम से तमाम साथियों, शुभचिंन्तकों और मोटिवटर्स का तहेदिल से आभार  प्रकट किया जो  पिछले तीन वर्षों से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में  प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से हमेशा साथ खड़े है। उन्होने कहा की सेवा की इस ज्योत को अब हर बीतते दिन के साथ और प्रचंड करने का प्रयास करेंगे।

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment