News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 17 October 2018

कोटा में. वैश्य समाज डांडिया बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता मैं प्रोफेसर नयन गांधी व प्रीति गांधी को प्रथम पारितोषिक

कोटा में. वैश्य समाज डांडिया बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता मैं प्रोफेसर नयन गांधी व प्रीति गांधी को प्रथम पारितोषिक 

पुरे देश मे 9 दिन गरबा व डांडिया रास का माहौल है जिसमें राजस्थान का कोटा भी पीछे नहीं है यहाँ अखिल भारतीय कोटा मेडतवाल वैश्य समाज नवयुवक एवं नवयुवती संघ के तत्वाधान में मेडतवाल छात्रावास में डांडिया महारास 2018 का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा समाज के सेकड़ो परिवार एवं बाहर से कुछ आमंत्रित अतिथियों ने भी भाग लिया ।इस आयोजित डांडिया महारास 2018 में प्रथम दिन एवं द्वितीय दोनों ही दिन  शनिवार एवं रविवार के गरबा महोत्सव में बेस्ट मेल ड्रेसअप-डांडिया महारास के प्रथम विजेता युवा मैनेजमेंट विश्लेषक  बकानी के श्री नयन प्रकाश गाँधी एवं बेस्ट फीमेल ड्रेसअप में प्रीति गाँधी एवं कपल श्रेणी में भी दोनों प्रथम विजेता रहे। मि.एवं मिसिज गाँधी दोनों शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते आये है ।

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment