News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday, 17 October 2018

पुलिस ने हर मे पंडाल जाकर सुरक्षा का मुआयना किया

 पुलिस ने हर मे पंडाल जाकर सुरक्षा का मुआयना किया 



✍पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अमेंठी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय के पर्वेक्षण मे सिपाही ज्ञानेंद्र सिह थाना जामों ने दुर्गा पूजा पंडालों पर पहुंचकर राम बक्स गढ बरौलिया  दूरामऊ रामपुर नौरंगाबाद में समिति के लोगों से मुलाकात की और सुरक्षा के लिये चिंहित लोगों से अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिये सचेत किया और पुलिस उनके साथ है यह भरोसा दिया वैसे क्राईम ब्रांच में काम कर चुके इस सिपाही की पैनी नजर से अराजक तत्व बच जांय  यह सभव नही है  यह अपने क्षेत्र में जमें हुये हैं

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार

No comments:

Post a Comment