News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 17 October 2018

नागोबा फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के बेनर तले नवरात्रि उत्सव 2018 की धूम


नागोबा फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के बेनर तले नवरात्रि उत्सव 2018 की धूम



देश भर में नवरात्री शुरू होने के साथ ही गरबा व डांडिया रास का बुखार लोगो पर चड़ गया है वैसे तो गरबा ओर डांडिया गुजरात में सबसे ज्यादा मशहूर है परंतु भारत के कई हिस्से पूरे 9 दिन गरबा व डांडिया के रंग में डूबे रहते हैं मुंबई में भाईंदर के बाला साहेब ठाकरे मैदान में नजारा देखने लायक है  हर बार की तरह इस बार भी नागोंबा फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व मीरा भाईंदर शिवसेना के उपजिला प्रमुख श्री शंकर वीरकर ने भव्य शानदार गरबा व डांडिया रास का आयोजन किया है जिसमे मीरा रोड व भाईंदर ही नहीं बल्कि कई जगह से लोग गरबा देखने व खेलने आते हैं आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की इतना बड़ा मैदान भी काफी छोटा दिखाई देता है यहा ऑर्केस्ट्रा की धुन पर छोटे बच्चों से लेकर युवक युवतियों पुरुषों व महिलाओं में डांडिया व गरबा का क्रेज देखा जा सकता है  युवक युवतियों को यहा पारंपरिक गुजराती ड्रेस में झूमते देखा जा सकता है सबसे ज्यादा युवा लय ताल के साथ झूमते नजर आए यहा के निवासियों में हर साल की तरह इस बार भी नवरात्री का जबर्दस्त उत्साह है

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक




No comments:

Post a Comment