News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 18 October 2018

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी नहीं रहे

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी नहीं रहे

उतर प्रदेश और उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया उन्होंने अपने जन्‍मदिन पर ही इस दुनिया को अलविदा कहा एन.डी. तिवारी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली के साकेत मे प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली उनकी मृत्यु से राजनीतिक जगत मे शोक का माहोल है उन्होंने नए नवेले राज्य उतराखंड के औद्योगिक विकास के लिए काफी योगदान दिया जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे 18 octomber 1925 को नैनीताल के पास बलूटी गाव मे एन. डी तिवारी का जनम हुआ था आज यह गाव उतराखंड में स्थित है स्वर्गीय एन. डी. तिवारी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम. ए. ओर एल. एल. बी. की डिग्री हासिल की थी स्वर्गीय एन. डी. तिवारी चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आजादी की लड़ाई में उन्हे बरेली जेल मे रखा गया था

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment