अमेंठी जनपद के थाना जामो पर पुलिस की भारी कमी
✍जनपद अमेंठी का थाना जामो पर पुलिस की भारी कमी है जिसके कारण सूत्रों के अनुसार कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है यहां पर और पुलिस कर्मियों की आवश्कता है जनपद के अच्छे कप्तान से यही आशा करते है कि खबर को संज्ञान में लेकर जरुर आवश्यक कदम उठायें और जाडे़ का समय आने वाला है जनपद स्तर पर स्मैक बिक्रेताओं और स्मैक पीने वाले जो चोरियों को अंजाम देते हैं उस पर भी कदम उठाया जाय जिससे चोरियों पर अंकुश लग सके जनपद का हारीेमऊ स्मैक बिक्री का सबसे बडा़ केंद्र है एक नही वहां अब कई दुकाने खुल चुकी हैं कडाई से उन पर अंकुश लगाया जा सकता है जरुरत है दृढ इच्छा शक्ती की यह दुकाने चाहे हारी मऊ की हों या रानी गंज की व जनपद में पुलिस के संज़ान में है बस जरुरत है कडे़ निर्देश की
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार
✍जनपद अमेंठी का थाना जामो पर पुलिस की भारी कमी है जिसके कारण सूत्रों के अनुसार कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है यहां पर और पुलिस कर्मियों की आवश्कता है जनपद के अच्छे कप्तान से यही आशा करते है कि खबर को संज्ञान में लेकर जरुर आवश्यक कदम उठायें और जाडे़ का समय आने वाला है जनपद स्तर पर स्मैक बिक्रेताओं और स्मैक पीने वाले जो चोरियों को अंजाम देते हैं उस पर भी कदम उठाया जाय जिससे चोरियों पर अंकुश लग सके जनपद का हारीेमऊ स्मैक बिक्री का सबसे बडा़ केंद्र है एक नही वहां अब कई दुकाने खुल चुकी हैं कडाई से उन पर अंकुश लगाया जा सकता है जरुरत है दृढ इच्छा शक्ती की यह दुकाने चाहे हारी मऊ की हों या रानी गंज की व जनपद में पुलिस के संज़ान में है बस जरुरत है कडे़ निर्देश की
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार
No comments:
Post a Comment