News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 17 October 2018

थाना प्रभारी जामो जनपद अमेंठी अजय कुमार पाण्डेय की सक्रियता से एक वांछित मुलजिम गिरफ्तार


थाना प्रभारी जामो जनपद अमेंठी  अजय कुमार पाण्डेय की सक्रियता से एक  वांछित मुलजिम गिरफ्तार 

✍जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों में मुकदमा अपराध संख्या 170 बटा 18 धारा 392 441 419 420 467 471 मुलजिम रवि मौर्या सुत देवता दीन ग्राम सम्भई थाना जामो जनपद अमेठी को आज थाना जामो के थाना प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने एक आदत मोबाइल वीवीओ और लूटी गई रकम ₹640 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीटी बजाज सिटी यूपी 72 एसी 1219 के साथ में मुलजिम को वारिसगंज और जामों के बीच में धर दबोचा थाना प्रभारी के साथ मुलजिम को गिरफ्तार करने वाली टीम में विधान चंद्र यादव सुरेंद्र कुमार और एक और कॉन्स्टेबल शामिल रहा थानाध्यक्ष जामों अजय कुमार पाण्डेय ने बताया मुल्जिम को गिरफ्तार करने के बाद में जेल भेज दिया गया है घटना  की रिपोर्ट अज्ञात मे राम पुर चौधरी की शुशीला देवी ने दर्ज कराया था काल डिटेल के द्वारा दिनांक 28/8 /2018 को रानी गणेश कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय वारिस गंज रोड के पास हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार

No comments:

Post a Comment