News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday, 27 October 2018

बस्सी महामण्डलेश्वर संन्यास श्री भजनानंद महाराज के शिष्य श्री शिवरामानंद जी के भंडारे में उमड़े भक्त, प्रदेश भर से आए साधु-संत

बस्सी महामण्डलेश्वर संन्यास श्री भजनानंद महाराज के शिष्य श्री शिवरामानंद जी के भंडारे में उमड़े भक्त, प्रदेश भर से आए साधु-संत 

निवाई (जीतराम गुर्जर) रात्रि जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों की तादाद में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब , सरदानंद जी  बने गादीपति शनिवार को श्री शिवरामानंद जी सन्यास बस्सी में ब्रह्मलीन शिवरामानंद जी महाराज का षोड़सी भंडारा आयोजित हुआ। इस मौके पर धर्मसभा और महाप्रसादी के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए साधु संतों के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भंडारे को लेकर पीछले 2 दिन से ही समाधि स्थल पर साधु-संतों और भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सवेरे तक हजारों की संख्या में भक्तगण जुट गए। भीड़ इतनी थी कि दूर दूर तक पैर रखने की जगह नहीं थी। समाधि स्थल को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था। शुभ मुहूर्त में समाधि स्थल पर स्वामीजी को महाप्रसादी का भोग लगाया गया तथा पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों ने भी समाधि पर शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर  बड़ी संख्या में साधु महात्मा और भक्तगण मौजूद थे।

श्रद्धानंद जी बने गादीपति
ब्रह्मलीन संन्यास शिवरामानंद जी महाराज के बाल शिष्य श्रद्धानंद जी महाराज को श्री बालकानंद महाराज हरभावता,श्री कर्मानंद जी व साधु-संतों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गादीपति बनाया गया। विधि विधान के साथ चादर भेंट कर तिलक किया गया ।

जगदीश पोसवाल ने बताया की दिलराज, बाबूलाल पोसवाल, हरकेश मीना, सुरेश,धारासिंह,भवानीसिंह, ने की शिरकत दोपहर को शिवरामानंद जी महाराज के भंडारे में शिरकत की। कई नेता व समाज सेवी ने संत के समाधि के दर्शन किए तथा संतो से आशीर्वाद लिया।

भजनों पर झूमे श्रद्धालु
 संत शिवरामानंद जी महाराज के भंडारे की पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जागरण में श्री गणेश वंदना के बाद शिवरामानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविताओ के माध्यम से भगतों को जोर-जोर से रुलाया।उसके बाद लोक कलाकारो सहित कई स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी ।

साधु संतों का किया बहुमान
भंडारे में संत श्री बालकानंद जी महाराज,  ,  व  प्रदेशभर से आए प्रमुख साधु संतों ने भाग लिया। इस मौके साधु संतों को चादर ओढ़ा व भेंट पूजा के साथ बहुमान किया।

रिपोर्ट जीताराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment