News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 29 October 2018

सावधान whatsapp पर ऐसे लिंक पर क्लिक करने से हो सकता है आपका नुकसान!

सावधान whatsapp पर ऐसे लिंक पर क्लिक करने से हो सकता है आपका नुकसान!


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने करीब एक महीना पहले आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी जो आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण योजना है जिससे लगभग 10 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा लेकिन आप को बता दें की इस योजना के लिए कई दिनो से whatsapp पर एक लिंक वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 13 से 70 साल के लिए 5 लाख रुपये का फ्री बीमा दिया जा रहा है  जिसके आवेदनक की अंतिम तिथि 29 October है  तो जल्दी करे और अपने सभी मित्रों को भेजे ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके जिसका लिंक इस प्रकार है https://ayushman-bharat.In जिसमें आयुष्मान भारत से जुड़ने के लिए कहा जा रहा है परन्तु आपको बता दें इस लिंक पर जाने के बाद  आपका मोबाइल थोड़ी देर के लिए काम करना बंद कर देगा और यह भी हो सकता है की आपके द्वारा दी गयी जानकारी का टेली मार्केटिंग कम्पनी अपने प्रचार के लिए उपयोग करे इसके अलावा आपके मोबाइल डेटा चोरी होने का खतरा भी हो सकता है  ऐसा लगता है कि यह लिंक किसी और का बनाया हुआ है जिससे उनको फायदा हो सके तो आप इस तरह के आने वाले लिंक से सावधान रहें हम आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी लिंक इस प्रकार है https://mera.pmjay.gov.in/search/login इस साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और जालसाजी से बच सकते हैं

रिपोर्ट ललित थानवी 

No comments:

Post a Comment