News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 2 November 2018

जनपद अमेंठी में 10 हज़ार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद अमेंठी में 10 हज़ार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार 

✍ जनपद अमेंठीपुलिस अधीक्षक आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के पर्यवेक्षण में ,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही क्रम में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों उक्त थाने पर ग्राम सरैयासबल शाह में हुई घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 284/18धारा147/148/307/34 भादवि में  10000 रुपये का फरार अभियुक्त अंकुर सिंह उर्फ अंकुल सिंह उर्फ अजय प्रताप पुत्र अमरेश सिंह निवासी दुवरिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को दिनांकः 02.11.2018 को थौरी रोड के सादीपुर मोड़ से 01 अदद अवैध तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 01.00AM बजे गिरफ्तार किया गया वही बरामद अवैध तमन्चा कारतूस के सम्बन्ध में थाना मुसाफिरखाना में एफआईआर312/18 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इस प्रकार हैअंकुर सिंह उर्फ अंकुल सिंह उर्फ अजय प्रताप पुत्र अमरेश सिंह निवासी दुवरिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में  पुलिस द्वारा
मु0अ0सं0 –312/18 धारा 3/25 A ACT  दर्ज हुआ
आपराधिक इतिहास इस तरह से है मु0अ0सं0 284/18 धारा 147/148/307/34 भादवि थाना मुसाफिरखाना अमेठी
जो माल बरामदगी हुई वह इस प्रकार है
1 01अदद देशी तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर |
2. एक अदद मो0सा0 हीरो होण्डा CBZ वाहन नं. UP 44Z-0461 गिरफ्तार करने वाली टीम
1.श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2.का0 राजेश यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3.का0 उवैदुर्ररहमान थाना मुसाफिरखाना अमेठी
4.का0 चन्द्रमा यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी

 रिपोर्ट अशोक पाण्डेय अमेंठी

No comments:

Post a Comment