मरुभारती सेवा संघ का 20 वा वार्षिक स्नेह सम्मेलन 18 नवम्बर को मुंबई के मलाड रामलीला मैदान में
मरूभारती सेवा संघ जो पुष्करना समाज की सेवा भावी संस्था है जो समाज के लिए लगातार 20 वर्षों से स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी सहायता मे अग्रणी है यह संस्था हर साल करीबन 12 से 15 लाख रुपये शिक्षा व स्वास्थ्य मे जरूरतमंदो की सहायता करतीं हैं इसके अलावा साल में संस्था कई तरह के प्रोग्राम भी करती है जिसमे खास है वार्षिक स्नेह सम्मेलन जिसमे नव वर्ष पर स्वजनों से मिलन के अलावा मेघावी छात्रों का सम्मान किया जाता है हर साल की तरफ़ इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन 18 नवम्बर 2018 को शाम 5 बजे से रामलीला मैदान मलाड में रखा गया है वार्षिक स्नेह सम्मेलन की खास बात यह है कि इसी कार्यक्रम में मेघावी बच्चों में पढ़ाई के प्रति लालसा और लगन पैदा हो जिसके लिए कक्षा 3 से लेकर स्नातक, उच्चस्तरीय, तकनीकी, एम.बी.ए, सी ए, एल.एल.बी, व एम.बी.बी.एस सभी को हजारों लोगों के बीच प्रसंशा पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है इसके अलावा किसी भी राज्य से खेलकूद मे प्रथम आने वाले व इसके अलावा समाज सेवकों को भी मंच पर बुला कर सम्मानित किया जायेगा भारती सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री प्रेम बोहरा व पूरी कार्यकारिणी की तरफ से समस्त पुष्करना ब्राह्मणों से आग्रह किया है की समय पर पहुच कर कार्यक्रम की शान और शोभा बढ़ाए
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment