पिछले 20 सालो की तरह इस बार भी टाटा मेमोरियल अस्पताल ने मनाया कैंसर पीडितों के साथ दीपावली का पर्व
आज टाटा मेमोरियल अस्पताल देश ही नहीं विदेश मे भी एक ऐसा नाम बन गया है जो कैंसर पीडितों के लिए भगवान् से कम नहीं है यहा दूर दराज से लोग कैंसर का इलाज करवाने आते हैं लेकिन दूर दराज से आने वाले कैंसर पीडितों को टाटा मेमोरियल अस्पताल कैंसर पीडितों के साथ उनके परिजनों के चेहरे पर भी पिछले 20 सालो से दीपावली पर्व पर खुशिया देता आ रहा है दीपावली पर्व कार्यक्रम से जुड़े मुकेश पुरोहित ने न्यूज 99 को जानकारी दी की प्रोग्राम के मुख्य आयोजक टाटा मेमोरियल अस्पताल के मुख्य पी. आर. ओ.डॉक्टर सैयद जाफरी व उनके साथ वाइटल ग्लोबल फ़ाउंडेशन, सानवी सोशल वेलफेयर्, अहार वेदां, लिटिल मोर,आर. के. इनिंटीटीवके अलावा कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे करीब 1000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें कैंसर पीड़ित बच्चों व इसके अलावा कई कैंसर पीड़ित पुरुषों व महिलाओं और उनके साथ आए उनके रिश्तेदार के लिए हर वर्ष की तरफ इस बार भी एक खास दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे उन्हे उपहार स्वरूप चॉकलेट,खिलौने, कपड़े, ड्राइफ्रूट,व राशन, व खाने की स्वास्थ्य वर्धक वस्तुओं का व युवा वर्ग को कपड़ो के अलावा बैडमिंटन आदि खेल सामग्री इत्यादी दिए गए ताकि वह लोग अपने घर से दूर रहकर भी दीपावली का पर्व मना सके और उनके चेहरे पर खुशिया आ सके
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
आज टाटा मेमोरियल अस्पताल देश ही नहीं विदेश मे भी एक ऐसा नाम बन गया है जो कैंसर पीडितों के लिए भगवान् से कम नहीं है यहा दूर दराज से लोग कैंसर का इलाज करवाने आते हैं लेकिन दूर दराज से आने वाले कैंसर पीडितों को टाटा मेमोरियल अस्पताल कैंसर पीडितों के साथ उनके परिजनों के चेहरे पर भी पिछले 20 सालो से दीपावली पर्व पर खुशिया देता आ रहा है दीपावली पर्व कार्यक्रम से जुड़े मुकेश पुरोहित ने न्यूज 99 को जानकारी दी की प्रोग्राम के मुख्य आयोजक टाटा मेमोरियल अस्पताल के मुख्य पी. आर. ओ.डॉक्टर सैयद जाफरी व उनके साथ वाइटल ग्लोबल फ़ाउंडेशन, सानवी सोशल वेलफेयर्, अहार वेदां, लिटिल मोर,आर. के. इनिंटीटीवके अलावा कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे करीब 1000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें कैंसर पीड़ित बच्चों व इसके अलावा कई कैंसर पीड़ित पुरुषों व महिलाओं और उनके साथ आए उनके रिश्तेदार के लिए हर वर्ष की तरफ इस बार भी एक खास दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे उन्हे उपहार स्वरूप चॉकलेट,खिलौने, कपड़े, ड्राइफ्रूट,व राशन, व खाने की स्वास्थ्य वर्धक वस्तुओं का व युवा वर्ग को कपड़ो के अलावा बैडमिंटन आदि खेल सामग्री इत्यादी दिए गए ताकि वह लोग अपने घर से दूर रहकर भी दीपावली का पर्व मना सके और उनके चेहरे पर खुशिया आ सके
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment