मीरा भाईंदर मे आर. के इंनीसीटीव ने रचा इतिहास, भारत का पहला रीलेथोन 2018 कार्यक्रम मुम्बई के मीरा भाईंदर मे सम्पन्न
भारत का पहला रीलेथोन कार्यक्रम मीरा भाईंदर मे आज 24 नवम्बर को सम्पन्न हुआ जिसके आयोजक थे आर. के इंनीसीटीव जिसके संस्थापक है डॉक्टर रेखा गौर, वह डॉक्टर कविता नलवा जिन्होंने भारत में पहले कार्यक्रम की शुरुआत मीरा भाईंदर से की इस कार्यक्रम को मीरा भाईंदर के इतिहास मे हमेशा याद रखा जाएगा जिसमे खास भूमिका निभाई मीरा भाईंदर के ए.एस.पी. अतुल कुलकर्णी व उनकी टीम ने इसके अलावा ट्राफिक पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जगदीश शिंदे, ट्राफिक पुलिस के संजय बाग़र व इसके अलावा डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस जो ओलम्पिक खेलों में कई कमिटी मे सलाहकार भी है इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे फिल्मी हस्तियों मे खास भाभीजी घर पर है के तिवारीजी जो स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर भी है और ठाणे ग्रामीण के एस.पी. डॉक्टर शिवाजी राठोड, एडीसनल एस.पी संजय कुमार पाटिल, ए.एस.पी अतुल कुलकर्णी, इस कार्यक्रम में मीरा भाईंदर की जनता ने पूर्ण आनंद लिया
इस कार्यक्रम में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही जिन्होंने बहुत ही अच्छी व्यवस्था तो की ही इसके अलावा पुलिस की कई टीमों ने इस कार्यक्रम में भी भाग लिया और नवघर पुलिस स्टेशन की टीम ने जीत दर्ज की इस कार्यक्रम में पुलिस, मीडिया, डॉक्टर, सी. ए, स्कूल के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, वह कई अन्य संस्थाओं ने भाग लिया सभी में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला और भारत के पहले रीलेथोन कार्यक्रम का हिस्सा बने जिसमे मीरा भाईंदर का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया
इसके अलावा ठाणे ग्रामीण पुलिस, ठाणे ट्राफिक पुलिस, और जिसके मीडिया पार्टनर थे न्यूज 99, इसके अलावा माँ लटियाल सेवा संघ,लॉयन क्लब, मीरा भाईंदर गलेक्शी, कस्तूरी मेडिकेर, साइंस पॉइंट, सरकार फ़ाउंडेशन, वृहद्ब्राह्मण परिवार, और इसके अलावा कई अन्य संस्थाओं ने इस कार्यक्रम को सहयोग दिया यह रीलेथोन 8 किलोमीटर की थी जो जोग़र पार्क मेकसस माल से शुरू होकर दीपक हॉस्पिटल से होते हुए वापिस जोग़र पार्क पर समाप्त हुई इसके बाद एक भव्य समारोह में मुम्बई मीरा भाईंदर महाराष्ट्र पुलिस के ए.एस.पी अतुल कुलकर्णी, वह भाभी जी घर पर है के अभिनेता तिवारी जी, वह ट्राफिक पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जगदीश शिंदे के हाथो से जीतने वाले प्रत्याशीयो को शील्ड, मेडल, वह सर्टिफिकेट आदि प्रदान किए गए इसके अलावा जिन संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई जिसमे न्यूज 99 के उपसंपादक विजय व्यास को महाराष्ट्र पुलिस मीरा भाईंदर के ए.एस.पी अतुल कुलकर्णी द्वारा सम्मानित किया गया इसके अलावा माँ लटियाल सेवा संघ, लायन क्लब, साईंस पॉइंट, व कई अन्य संस्थाओं को भी मंच पर बुलाकर उनके द्वारा सम्मानित किया गया जब माँ लटियाल सेवा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया तो उन्होंने माँ के जयकारे लगाए और मीरा भाईंदर पुलिस और जनता का आभार प्रकट किया
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
भारत का पहला रीलेथोन कार्यक्रम मीरा भाईंदर मे आज 24 नवम्बर को सम्पन्न हुआ जिसके आयोजक थे आर. के इंनीसीटीव जिसके संस्थापक है डॉक्टर रेखा गौर, वह डॉक्टर कविता नलवा जिन्होंने भारत में पहले कार्यक्रम की शुरुआत मीरा भाईंदर से की इस कार्यक्रम को मीरा भाईंदर के इतिहास मे हमेशा याद रखा जाएगा जिसमे खास भूमिका निभाई मीरा भाईंदर के ए.एस.पी. अतुल कुलकर्णी व उनकी टीम ने इसके अलावा ट्राफिक पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जगदीश शिंदे, ट्राफिक पुलिस के संजय बाग़र व इसके अलावा डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस जो ओलम्पिक खेलों में कई कमिटी मे सलाहकार भी है इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे फिल्मी हस्तियों मे खास भाभीजी घर पर है के तिवारीजी जो स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर भी है और ठाणे ग्रामीण के एस.पी. डॉक्टर शिवाजी राठोड, एडीसनल एस.पी संजय कुमार पाटिल, ए.एस.पी अतुल कुलकर्णी, इस कार्यक्रम में मीरा भाईंदर की जनता ने पूर्ण आनंद लिया
इस कार्यक्रम में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही जिन्होंने बहुत ही अच्छी व्यवस्था तो की ही इसके अलावा पुलिस की कई टीमों ने इस कार्यक्रम में भी भाग लिया और नवघर पुलिस स्टेशन की टीम ने जीत दर्ज की इस कार्यक्रम में पुलिस, मीडिया, डॉक्टर, सी. ए, स्कूल के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, वह कई अन्य संस्थाओं ने भाग लिया सभी में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला और भारत के पहले रीलेथोन कार्यक्रम का हिस्सा बने जिसमे मीरा भाईंदर का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया
इसके अलावा ठाणे ग्रामीण पुलिस, ठाणे ट्राफिक पुलिस, और जिसके मीडिया पार्टनर थे न्यूज 99, इसके अलावा माँ लटियाल सेवा संघ,लॉयन क्लब, मीरा भाईंदर गलेक्शी, कस्तूरी मेडिकेर, साइंस पॉइंट, सरकार फ़ाउंडेशन, वृहद्ब्राह्मण परिवार, और इसके अलावा कई अन्य संस्थाओं ने इस कार्यक्रम को सहयोग दिया यह रीलेथोन 8 किलोमीटर की थी जो जोग़र पार्क मेकसस माल से शुरू होकर दीपक हॉस्पिटल से होते हुए वापिस जोग़र पार्क पर समाप्त हुई इसके बाद एक भव्य समारोह में मुम्बई मीरा भाईंदर महाराष्ट्र पुलिस के ए.एस.पी अतुल कुलकर्णी, वह भाभी जी घर पर है के अभिनेता तिवारी जी, वह ट्राफिक पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जगदीश शिंदे के हाथो से जीतने वाले प्रत्याशीयो को शील्ड, मेडल, वह सर्टिफिकेट आदि प्रदान किए गए इसके अलावा जिन संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई जिसमे न्यूज 99 के उपसंपादक विजय व्यास को महाराष्ट्र पुलिस मीरा भाईंदर के ए.एस.पी अतुल कुलकर्णी द्वारा सम्मानित किया गया इसके अलावा माँ लटियाल सेवा संघ, लायन क्लब, साईंस पॉइंट, व कई अन्य संस्थाओं को भी मंच पर बुलाकर उनके द्वारा सम्मानित किया गया जब माँ लटियाल सेवा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया तो उन्होंने माँ के जयकारे लगाए और मीरा भाईंदर पुलिस और जनता का आभार प्रकट किया
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment