News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 1 November 2018

माननीय आयुक्त नगर निगम श्री जुगल किशोर मीणा ने किया गाँधी का सम्मान

माननीय आयुक्त नगर निगम श्री जुगल किशोर मीणा ने किया गाँधी का सम्मान


 
कोटा के बकानी झालावाड़ मूल निवासी एकमात्र युवा मैनेजमेंट विश्लेषक ,स्टार्टअप कोच एवं पूर्व सलाहकार ग्रामीण विकास सचिवालय जयपुर नयन प्रकाश गाँधी  द्वारा हाल ही में भारत के सुप्रसिद्ध विश्वस्तरीय रैंकिंग में शामिल भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम )अहमदाबाद एवं देश की सुप्रसिद्ध टाटा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित आईआईएम अहमदाबाद की ब्रिक्स समिट -2018 में युवा एन. पी.गाँधी ने आईआईएम अहमदाबाद एवं टाटा ट्रस्ट  द्वारा पांच अलग अलग मैनेजमेंट क्षेत्रो में राष्ट्रीय ,अंतराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ठ लीडर्स  एवं आईआईएम फेकल्टी द्वारा प्रशिक्षण लेकर आईआईएम अहमदाबाद से प्रामाणिक प्रमाण पत्र हासिल किए है ।गाँधी ने बताया कि इस तीन दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला में आमंत्रित ट्रेनर की लिस्ट में  कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई और  जिनमे विश्व विख्यात मार्केटिंग गुरु एवं लेखक डॉ अरिंदम बनर्जी ,श्री अनंत माहेश्वरी प्रेसिडेंट माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ,माननीया मेनका गांधी यूनियन केबिनेट वुमन एवं चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर भारत सरकार ,माननीया निर्मला सीतारमण यूनियन केबिनेट डिफेंस मिनिस्टर ,माननीया मेघा पाटकर मुख्य सयोजक नर्मदा बचाओ आंदोलन ,मिस संगीता तलवार ,पूर्व निदेशक वरिष्ठ अधिकारी नेस्ले इंडिया एवं वर्तमान सीईओ फ्लाईविजेन ग्लोबल कंसल्टिंग ग्रुप  ,श्री राजदीप देसाई मुख्य वरिष्ठ पत्रकार ,कंसल्टिंग एडिटर इंडिया टुडे ,डॉ संजीव सन्याल प्रिंसिपल आर्थिक सलाहकार भारत सरकार ,श्री सनी सप्रा हेड उबर गुजरात स्टेट ,मिस फाल्गुनी नायर सीईओ नायका प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हुई ।गाँधी कोटा राजस्थान के प्रथम युवा है ,जो सोशेल ,कारपोरेट एवं सूक्ष्म, जिन्हें इन दिग्गजो से सामाजिक ,आर्थिक एवं प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्तरीय विभिन्न  केस स्टडी के माध्यम से इस कार्यशाला  प्रशिक्षण का मौका प्राप्त हुआ । गाँधी पूर्व में भी कई बार भारत सरकार  एवं विभिन्न स्टेट द्वारा आयोजित कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय कार्यशालाओं में आमंत्रित एवं चयनित  हो चुके है ,याद रहे युवा गाँधी ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कोटा ग्रामीण में तत्कालीन कोटा जिला परिषद के सीईओ श्री जुगल किशोर मीणा के निर्देशन में बेहतरीन कार्य किये थे,माननीय आयुक्त नगर निगम श्री जुगल किशोर मीणा जी युवा गांधी के  प्रेरणा स्रोत है ,जिनकी उत्कृष्ट कार्य शैली से कोटा की सर जमी में पिछले कई वर्षो से बेहतरीन प्रगतिशील कार्यगत प्रगति देखने को मिली है ,और उनकी बेहतरीन लोकप्रियता लीडरशिप कार्यिकी गुणवत्ता की बदौलत राजस्थान सरकार ने उन्हें कई विशिष्ठ सम्मान एवं पदोन्नति भी प्रदान की। भेंट में माननीय कमिश्नर नगर निगम एवं समस्त टीम की और से कोटा शहर का नाम रोशन करते रहने के लिए उन्हें शुभकामनाये प्रेक्षित की और निरंतर नित नई सफलताओ का कीर्तिमान बनाने की बेहतर भविष्य के लिए शुभेच्छा प्रदान की


No comments:

Post a Comment