News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 16 November 2018

रीलेथोन दौड़ का आयोजन 24 नवम्बर को भाभीजी घर पर है टीम ने शामिल होने की अपील की




https://youtu.be/cdgI0GBtYmY
मुंबई के मीरा भाईदर में भारत का पहला रीलेथोन दौड़ का कार्यक्रम  24 नवम्बर को ठीक सुबह 5 बजे होने जा रहा है जो मेक्ससस माल जोगर पार्क से शुरू होकर दीपक हॉस्पिटल से होते हुए जोगर पार्क  पर खतम होगा यह रीलेथोन दौड़ 8 किलोमीटर की रहेगी इस कार्यक्रम के लिये भाभीजी घर पर है के अभिनेता रोहितास गौड़ जिन्हे लोग सीरियल मे तिवारी जी के नाम से जानते है और इसके अलावा अनूप उपाध्याय व  सोमा राठोड़ जिन्हें सब लोग अम्मा जी के नाम से जानते हैं उन्होंने मीरा भाईंदर की जनता को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में भाग  लेने की अपील की है| इस कार्यक्रम के प्रायोजक है आर.के.इंनीसीटीव जिसके संस्थापक है डॉक्टर रेखा गौड़ व कविता नलवा जिन्होंने पिछली वार मीरा भाईंदर मे रोड शो के जरिये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया था इस संस्था का सपना है पूरा भारत स्वस्थ रहे मस्त रहे और इनका साथ दे रहे हैं  ठाणे ग्रामीण पुलिस जिसमे मीरा भाईंदर के ACP अतुल कुलकर्णी और ठाणे ट्राफिक पुलिस भाभी जी घर पर है के तिवारी जी व उनकी टीम ने मीरा भाईंदर की जनता से की भाग लेने की अपील

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment