मोटरसायकिल की टक्कर में तीन घायल पुलिस ने दी मानवता की मिसाल
पत्रकार अशोक पाण्डेय
✍ थाना जामो के उमराडीह बलभद्रपुर के पास मोटरसायकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये बताया जाता है बड़ी देर तक खून से लथपथ यूं ही सड़क पडे़ रहे लेकिन वहां से आने जाने वाले राहगीर देखते रहे परंतु किसी ने भी उनकी मदद नहीं की लोगों परंतु जैसे ही यह सूचना पुलिस तक पहुंची तो तुरंत थाना जामों के सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह और थानाध्यक्ष डीके सिंह आदि ने घायलों को सीएचसी जामों तक पहुंचाया दुर्घटना में घायल हुए लोगों में रमेश सुत शीतला उमराडीह ३० वर्ष रज्जन सुत हीरालाल हरगांव ३५ वरष गुड्डू सुत राम हरगांव बताया जाता है अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय
पत्रकार अशोक पाण्डेय
✍ थाना जामो के उमराडीह बलभद्रपुर के पास मोटरसायकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये बताया जाता है बड़ी देर तक खून से लथपथ यूं ही सड़क पडे़ रहे लेकिन वहां से आने जाने वाले राहगीर देखते रहे परंतु किसी ने भी उनकी मदद नहीं की लोगों परंतु जैसे ही यह सूचना पुलिस तक पहुंची तो तुरंत थाना जामों के सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह और थानाध्यक्ष डीके सिंह आदि ने घायलों को सीएचसी जामों तक पहुंचाया दुर्घटना में घायल हुए लोगों में रमेश सुत शीतला उमराडीह ३० वर्ष रज्जन सुत हीरालाल हरगांव ३५ वरष गुड्डू सुत राम हरगांव बताया जाता है अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय
No comments:
Post a Comment