News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 11 November 2018

भारत का पहला रीलेथोन मुम्बई के मीरा भाईंदर मे, फिल्मी हस्तियों के साथ ठाणे ग्रामीण पुलिस व ट्राफिक पुलिस ने की कार्यक्रम में भाग लेने की अपील

भारत का पहला रीलेथोन मुम्बई के मीरा भाईंदर मे, फिल्मी हस्तियों के साथ ठाणे ग्रामीण पुलिस व ट्राफिक पुलिस ने की कार्यक्रम में भाग लेने की अपील

भारत का पहला रीलेथोन कार्यक्रम मीरा भाईंदर मे  24 नवम्बर  को ठीक सुबह 5 बजे से होने जा रहा है | मीरा भाईंदर के डी.वाई एस.पी अतुल कुलकर्णी व फिल्मी हस्तियों ने मीरा भाईंदर की जनता को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में भाग  लेने की अपील की है| इस कार्यक्रम के प्रायोजक है आर.के.इंनीसीटीव जिनका नारा है बीमारी भारत छोड़ो आंदोलन जिन्होंने पिछली वार मीरा भाईंदर मे रोड शो के जरिये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया था इस संस्था का सपना है पूरा भारत स्वस्थ रहे मस्त रहे इसके अलावा कार्यक्रम के खास आकर्षण रहेंगे भाभीजी घर पर है और जीजाजी छत पर है की टीम और इनका साथ दे रहे हैं ठाणे ग्रामीण पुलिस, ठाणे ट्राफिक पुलिस, माँ लटियाल सेवा संघ,और इसके अलावा कई संस्थाएँ शामिल हैं और जिसके मीडिया पार्टनर है न्यूज 99 | मेराथोन के बारे में तो आपने कई बार सुना  होगा और भाग भी लिया होगा लेकिन रीलेथोन भारत मे होने वाला पहला कार्यक्रम है | जिसकी शुरुआत मीरा भाईंदर से की जा रही है इस मामले में मीरा भाईंदर काफी खुश किस्मत है | रीलेथोन 8 किलोमीटर की रहेगी और जोग़र पार्क मेकसस माल  से शुरू होकर गोल्डन नेस्ट  सिग्नल से होते हुए वापिस जोग़र पार्क पर समाप्त होगी | जिसमें हर ग्रुप में चार चार लोग  शामिल होंगे  जिसमे हर प्रतियोगी को दो किलोमीटर भाग कर बेटन अपने अगले पार्टनर को देना होगा इस प्रकार जो टीम सबसे पहले बेटन को समापन स्थल पर पहुँचा देगी उस टीम को विजेता घोषित किया जायेगा | इस कार्यक्रम  में कई सीरियल के अभिनेता,अभिनेत्रियाँ, पुलिस अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट,कंपनी सेक्रेटरी, डॉक्टर,एडवोकेट,जिम ट्रेनर,पत्रकार,पूर्व सेनीक,सीनियर सिटीजन, महिलाएं, पुरुष, अध्यापक, विद्यार्थी और कई लोग  इस दौड़ मे शामिल होंगे |

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment