News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday, 14 November 2018

बाल दिवस के उपलक्ष्य में टाटा मेमोरियल अस्पताल व कोंकण रेल्वे के साथ गोवा सरकार ने मिलकर किया कैंसर के बच्चों का गोवा घूमने का सपना साकार

बाल दिवस के उपलक्ष्य में टाटा मेमोरियल अस्पताल व कोंकण रेल्वे के साथ गोवा सरकार ने मिलकर किया कैंसर के बच्चों  का गोवा घूमने का सपना साकार

 बाल दिवस के उपलक्ष्य पर टाटा मेमोरियल अस्पताल व कोंकण रेल्वे के साथ गोवा सरकार ने  मिलकर कैंसर से पीड़ित बच्चों के साथ उनके एक परिजन को भी आज बाल दिवस के मौके पर 14 नवम्बर 2018 को गोवा घूमने का मौका दिया गया जिससे बच्चे बीमारी को भूलकर गोवा घूमने का आनंद ले सके और उनके चेहरे पर फिर वही मुस्कान आ सके जिसमें  हर बार की तरह इस बार भी खास भूमिका निभाई टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर  सैयद जाफरी ने जो टाटा मेमोरियल अस्पताल के मुख्य पी.आर.ओ

भी है उन्होंने न्यूज 99 के साथ हुई एक वार्ता में बताया की पिछले 21 सालो से टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा  हर बाल दिवस पर  6 साल से लेकर 15 साल के कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए गोवा घूमने का सपना साकार कर रही है बच्चों के इस सपने को साकार करने के लिए मुकेश जी पुरोहित, ट्रेंड सेटर के नितिन विष्णु कदम, एमपल मिशन के  अनिल जी मुरारका  ने भी  अपना पूरा सहयोग दिया और सभी बच्चों  और उनके परिजनों को  शिवाजी टर्मिनल से उन्हे रवाना किया गया

रिपोर्ट विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment