सौलहवी विधानसभा के लिए फलोदी विधानसभा से कांग्रेस द्बारा फलोदी के युवा नेता महेश पन्नालाल व्यास पहलवान को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर न केवल आशचर्यचकित कर दिया विधानसभा क्षैत्र मे महेश की जीत को सुनिश्चित होना बताया जा रहा है।भले ही काग्रेंस ने सूची जारी करने मे विलंब किया मगर बीती रात को करीब 12.31बजे लोगों ने टी.वी.चैनलों पर टीवी चैनलों पर फलोदी से महेश व्यास का नाम देखते ही समूचे शहर सहित विधानसभा क्षैत्र मे भारी उत्साह व खुसी का महौल पैदा हो गया ऐसा लगा की लोग वापिस दीपावली मना रहे है. वहीं देखते ही देखते आधीरात को भी हजारों की सख्या मे सभी जाती समुदाय के महेश पन्नालाल समर्थक किला स्थित होटल के आगे पहुंच कर विजयभव के गगन वैदी नारो सेसमूचा शहर गुजायमान कर रहे थे महेश पन्नालाल व्यास को फुलमालाएँ पहनाकर बधाइयां देने वालों का लगातार लोग उमड रहे है। महेश व्यास अपने हजारों समर्थकों के साथ 17 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के रुप मे महेश व्यास अपना नामांकन भरने पहुंचेगे
रामावतार बोहरा. पत्रकार
फलोदी
No comments:
Post a Comment