News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 25 November 2018

रामायण का मंचन सफलतापूर्वक गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में सम्पन्न

रामायण का मंचन सफलतापूर्वक गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में सम्पन्न

गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में 24 नवम्बर को शाम 7.3 बजे से रामायण का मंचन हुआ जिसके इवेंट चेयरमेन थे किशोर पांडे जी और कल्चर चेयरमेन थे जे.डी.मजीठिया जिन्होने खिचड़ी सीरियल में अभिनय किया था इस कार्यक्रम को नवीनतम ऑडियो व विजुअल के द्वारा सरलतम हिंदी भाषा में हजारों लोगों के बीच दिखाया गया आज के भाग दौड़ भरे युग में लोग पुरानी संस्कृति से जुड़ सके और भगवान् श्री राम के जीवन को अपनी जिन्दगी मे उतार सके इसके अलावा गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के आउटडोर चेयरमेन ऋषि केडिया,अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, सेक्रेटरी निगम पटेल, कोषाध्यक्ष पीयूष माहेश्वरी मौजूद रहे और प्रेरणास्रोत मुकुल अग्रवाल, विरेंद्र यागनीक वह मुकेश पुरोहित ने मंच का संचालन किया और विशेष अतिथियों में स्वरूप चंद गोयल, देवकीनंदन जिंदल, सुरेश भगेरिया, एस.एस.गुप्ता, 
महावीर अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज की व क्लब के सभी मेंबर का इस कार्यक्रम में सहयोग रहा इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को रामायण को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा मिलेगी  करीब डेढ़ घंटे के रामायण मंचन  कार्यक्रम के बाद आरती का प्रोग्राम हुआ  जिसमे करीब 3000 लोगो ने एक साथ  दीपक प्रज्वलित कर आरती की और इसके बाद वहां आए हुए लोगो ने प्रसादी का आनंद लिया इस प्रोग्राम का खास उदेश्य था विदेशी संस्कृति से हटकर भारतीय संस्कृति को प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों व अन्य लोगों मे जागरूकता पैदा करना इस कार्यक्रम में करीब 40 से भी अधिक कलाकारों ने भाग लिया जो  गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े है जिसमे क्लब के पूर्व सेक्रेटरी सुनील देवली जी ने हनुमान की भूमिका सफलता पूर्वक निभाई और कई छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अपना किरदार निभाया जिनके माता पिता भी गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य हैं और इन सभी के पीछे कई लोगों की कड़ी मेहनत रही जिन्होंने पर्दे के पीछे काम किया इन कलाकारों  ने रात मे करीब 4  से 5 घंटा पिछले 2 महीनों से रिहर्सल की  यह जानकारी क्लब के सदस्य मुकेश जी पुरोहित ने न्यूज 99 के विजय व्यास को दी

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment