News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 5 November 2018

अमेठी के थाना जामो के तिराहा पर लगा जाम पुलिस अधिकारी दे ध्यान

अमेठी के थाना जामो के तिराहा पर लगा जाम पुलिस अधिकारी दे ध्यान 


✍ जनपद अमेंठी के थाना जामो के मेंन तिराहा पर  लगा तगडा़ जाम जिसका कारण कई दुकानदार मेन सडक तक अपनी दुकान लगा लेते हैं ऐसे दुकान लगाने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे आवागमन में बडी दिक्कत होती है टृक वालों से लेकर दुपहिया वाहन व पेदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई वाहन चालक दूसरे दुकान वालों के दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा करते हैं जिसके कारण दूसरे दुकानों वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है  जिसकी वजह से उनके ग्राहक दुकान पर नहीं आ पाते थानाध्यक्ष जामों जिलाधिकारी व अमेंठी पुलिस अधीक्षक अमेंठी से आशा करते हैं की दीपावली  व अन्य त्यौहारों पर जाम फिर लगेगा लोग परेशान होंगे  इसलिये पहले से  यह सुनिस्चित किया जाय की इस प्रकार कोई सड़क पर दुकान ना लगाये जिससे सड़क जाम की समस्या ना हो पहले भी इसी चैराहे पर दो लोगों की एक्सीडेंट से मौत हो चुकी है 

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय अमेंठी पत्रकार

No comments:

Post a Comment