News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday 20 November 2018

शिक्षक चौधरी राजस्थान से एकमात्र प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक, जो दिल्ली मे ठोकेंगे अपने हुनर की ताल

शिक्षक चौधरी राजस्थान से एकमात्र प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक, जो दिल्ली मे ठोकेंगे अपने हुनर की ताल

बीकानेर।पिछले 1 वर्ष से  शैक्षिक गतिविधियों से विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर  सुर्खियों में रहने वाले बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा के  शिक्षक हुकम चंद चौधरी  27 नवंबर से  29 नवंबर  को  दिल्ली में CIET NCERT द्वारा आयोजित होने जा रहे 23 वें ऑल इंडिया चिल्ड्रन एजुकेशनल ऑडियो वीडियो फेस्टिवल एवं आईसीटी मेला मे डेलिगेट के रूप मे शामिल होने वाले प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान के एकमात्र शिक्षक हैं जो इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे। इस वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाला ऑल इंडिया चिल्ड्रेन एजुकेशनल ऑडियो वीडियो फेस्टिवल एंड आई सी टी मेला भारत के प्रमुख शैक्षणिक ऑडियो-वीडियो कार्यक्रम त्यौहारों में से एक है। यह सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (सीआईईटी), एनसीईआरटी, दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों के बीच रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में शैक्षिक उद्देश्यों से संबंधित सर्वश्रेष्ठ ऑडियो, वीडियो, नए मीडिया और आईसीटी उत्पादों को प्रदर्शित और सम्मानित किया जाता है।
विदित रहे कि बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी गत वर्ष इस कार्यक्रम में बेस्ट न्यू मीडिया आईसीटी प्रोग्रामिंग टीचर का अवार्ड भी जीत चुके हैं।एवं चौधरी अभी शिक्षा विभाग ग्रुप में भी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।

रिपोर्ट जीतराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment