News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 28 December 2018

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा 115 साल पुराना पुल ढहा, 2 की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा 115 साल पुराना पुल ढहा, 2 की मौत 

उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार को सुबह 5  बजे के करीब एक पुल ढह जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी  तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा  कई वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है बताया जा रहा है कि देहरादून के गढ़ी कैंट को बीरपुर कैंट से जोड़ने वाले पुल से आज सुबह ईंटों से भरा ट्रक गुजर रहा था।

इस दौरान पुल टूट गया, बताया जा रहा है की इस पूल का पुननिर्माण होना था लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से पूल पर आवागमन चालू था  जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो बाइक सवार घायल हो गए।

हादसे में एक डम्पर सहित कई वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है  घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




No comments:

Post a Comment