News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 22 December 2018

राजस्थान पेन्शनर समाज का दसवा सम्मान सम्मेलन 27 दिसम्बर को

राजस्थान पेन्शनर समाज का दसवा सम्मान सम्मेलन 27 दिसम्बर को

फलोदी# राजस्थान पेन्शनर समाज का दसवां  सम्मान सम्मेलन 27 दिसंबर को होने जा रहा है उक्त जानकारी स्थानीय शाखा अध्यक्ष जयकृष्ण थानवी द्वारा देते हुए बताया की हर वर्ष की भाँति आयोजित होने वाला पेन्शनर समाज सम्मेलन विशवकर्मा छात्रावास मे 27 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11बजे से प्रारम्भ होगा सम्मेलन मे सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिन्होंने 31दिसम्बर18 तक 75 वर्ष पुर्ण कर लिये है उनको सम्मानित किया जाएगा थानवी ने बताया की कमेटी द्बारा सम्मान की चयन सूची के अनुसार जोगराज छीपा,बालचंद सोनी,ताराचंद नागल,मोतीलाल दैय्या, जयराम चौधरी, मदनलाल व्यास,सोहनलाल सारस्वत लोहावट एवँ चिमाणा के बचनसिंह को सम्मानित किया जाएगा

रिपोर्ट विनोद.आर.बोहरा.फलोदी

No comments:

Post a Comment