News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 24 December 2018

काठमांडू नेपाल में राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन मे शामिल होंगे बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी

काठमांडू नेपाल में राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन मे शामिल होंगे बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी



इंडो नेपाल समरसता बीकानेर।(जीतराम गुर्जर) ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन 26 से 28 दिसंबर को काठमांडू नेपाल में  होगा । जिसमें बीकानेर के शिक्षक  हुकम चंद चौधरी  को आमंत्रित किया गया है । सम्मेलन में भारत के शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान वे उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 150 प्रतिभाओं को विशेष आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री टोप बहादुर रायमाझी होंगे, अध्यक्षता श्यामानंद सुमन (पूर्व राजदूत नेपाल सरकार) करेंगे व विशिष्ट अतिथि बोण बहादुर कार्की (पूर्व चेयरमैन नेपाल प्रेस परिषद काठमांडू) होंगे। सम्मेलन में चयनित प्रतिभाओं को इंडो नेपाल  समरसता अवॉर्ड नेपाल  के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री टोप बहादुर रायमाझी के कर कमलों द्वारा दिया जाएगा । विदित रहे कि बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर व राज्य स्तर पर उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। यह वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

रिपोर्ट जीतराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment