गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में पहली बार अंतरराष्ट्रीय भगवद्गीता दिवस पर शानदार कार्यक्रम
गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में अंतराष्ट्रीय भगवद्गीता दिवस के अवसर पर श्री वीरेंद्र यांगनीक द्वारा भगवद्गीता के बारे मे जानकारी दी गई जिसके इवेंट चेयरमेन थे मुकेश जी पुरोहित जो क्लब के सदस्य भी हैं आज कल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग इतिहास को भूलते जा रहे हैं लेकिन मुंबई के गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं ताकि लोग पुरानी संस्कृति से जुड़े रहे इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र यागनीक द्वारा श्री मदभगवद्गीता के बारे कई जानकारी दी गई और कार्यक्रम के माध्यम से कहा की लोग एक दूसरे की मदद करे और दूसरे के दुख को अपना समझे, खराब समय में भी हमेशा मुस्कराए, घमंड ना करे और हमेशा अछे काम करते रहे, गीता महाभारत का ही एक अंश है कई लोग गीता अपने पास रखते है उन्होने आगे कहा की अर्जुन जो महाभारत का महानायक है अपने सामने आने वाली समस्याओं से भयभीत होकर जीवन और धर्म से निराश हो गया था तब श्री कृष्ण भगवान् ने एकादशी के दिन ही अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था गीता को अपने जीवन मे उतारने पर लोगो मे ज्ञान के साथ धार्मिक आस्था भी बढ़ती है इस कार्यक्रम मे गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, प्रेरणास्त्रोत मुकुल अग्रवाल,ऋतुराज गुप्ता, जगदीश खखर, बिमल जी केडिया, अजय यागनीक, महावीर अग्रवाल, पूर्व सेक्रेटरी सुनील देवली, व कई हस्तियों के साथ अनेक लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का खास उदेश्य था विदेशी संस्कृति से हटकर भारतीय संस्कृति को प्रोग्राम के माध्यम से लोगो और खास आने वाली पीढ़ी यानी बच्चों में जागरूकता लाना
विजय व्यास उप संपादक न्यूज99
गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में अंतराष्ट्रीय भगवद्गीता दिवस के अवसर पर श्री वीरेंद्र यांगनीक द्वारा भगवद्गीता के बारे मे जानकारी दी गई जिसके इवेंट चेयरमेन थे मुकेश जी पुरोहित जो क्लब के सदस्य भी हैं आज कल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग इतिहास को भूलते जा रहे हैं लेकिन मुंबई के गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं ताकि लोग पुरानी संस्कृति से जुड़े रहे इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र यागनीक द्वारा श्री मदभगवद्गीता के बारे कई जानकारी दी गई और कार्यक्रम के माध्यम से कहा की लोग एक दूसरे की मदद करे और दूसरे के दुख को अपना समझे, खराब समय में भी हमेशा मुस्कराए, घमंड ना करे और हमेशा अछे काम करते रहे, गीता महाभारत का ही एक अंश है कई लोग गीता अपने पास रखते है उन्होने आगे कहा की अर्जुन जो महाभारत का महानायक है अपने सामने आने वाली समस्याओं से भयभीत होकर जीवन और धर्म से निराश हो गया था तब श्री कृष्ण भगवान् ने एकादशी के दिन ही अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था गीता को अपने जीवन मे उतारने पर लोगो मे ज्ञान के साथ धार्मिक आस्था भी बढ़ती है इस कार्यक्रम मे गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, प्रेरणास्त्रोत मुकुल अग्रवाल,ऋतुराज गुप्ता, जगदीश खखर, बिमल जी केडिया, अजय यागनीक, महावीर अग्रवाल, पूर्व सेक्रेटरी सुनील देवली, व कई हस्तियों के साथ अनेक लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का खास उदेश्य था विदेशी संस्कृति से हटकर भारतीय संस्कृति को प्रोग्राम के माध्यम से लोगो और खास आने वाली पीढ़ी यानी बच्चों में जागरूकता लाना
विजय व्यास उप संपादक न्यूज99
No comments:
Post a Comment