News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday 25 December 2018

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भाईंदर मे सम्पन्न

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भाईंदर मे सम्पन्न



हिंदी भाषी एकता परिषद्, वह राजस्थानी सेवा समिति के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री व कवि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के उपलक्ष्य में कस्तूरी गार्डन ग्राउंड भाईंदर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया           
जिसके सयोजक थे बी.एल. शर्मा कार्यक्रम मे जिन कवियों ने चार चांद लगाएं उनमें जयपुर से श्री अब्दुल गफ्फार, जबलपुर से श्री सुदीप भोला, न्यू दिल्ली से श्री सभू शिखर, मुजफ्फर नगर से प्रीति अग्रवाल,मुंबई से डॉक्टर मुकेश गौतम, ने अपनी अपनी रचनाओं से दर्शकों का मन मोह लिया हास्य के साथ ही दर्शकों को देश प्रेम व व्यंग देखने को मिला लोगो ने भी कार्यक्रम का पुरा आनंद लिया इस कार्यक्रम में मीरा भाईंदर के विधायक नरेन्द्र मेहता, मीरा भाईंदर की महापौर डिंपल मेहता, ठाणे के विधायक संजय


केलकर, पूर्व महापौर गीता जैन वह इसके अलावा कई नगर सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री नीरज दवे, कार्यकारी संपादक जागरूक टाइम्स, राजस्थान पत्रिका के संपादक डॉक्टर ऊरूक्रम  शर्मा,  वरिष्ट पत्रकार राजेंद्र कांबले, वरिष्ठ पत्रकार व्यास कुमार रावल  को पत्रकार रत्न
पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके अलावा  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति के जो खास सदस्य रहे उनमे  एडवोकेट वह स्थाई समिति के सभापति श्री रवि व्यास, नगर सेवक सुरेश खंडेलवाल, नगर सेवक ध्रुव किशोर पाटिल, नगर सेवक पंकज पांडे, श्याम सुंदर अग्रवाल, नंदलाल पौदार,सतीश बका, सत्यनारायण बिड़ला, महेश जोशी, राजेन्द्र दधीच, बिहारी लाल शर्मा, छेदी लाल पुरोहित वह इसके अलावा कई सक्रिय सदस्यों के साथ महिला समिति ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया इसके अलावा कार्यक्रम की प्रमुख सहयोगी संस्थाएं थी ब्रह्म फ़ाउंडेशन, श्री पवन पुत्र सेवा मंडल, गौड़ ब्राह्मण फ़ाउंडेशन, मीरा भाईंदर नागरिक संस्था, श्री सालासर सेवा मंडल, श्री खाटू श्याम चेरीटेबल ट्रस्ट, श्री श्याम सुमिरन मंडल, ह्यूमन राइट्स फ़र्स्ट फ़ाउंडेशन, दधीच सेवा समिति, राईपुर धर्म लक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट  कार्यक्रम की व्यवस्था शानदार रही वह कार्यक्रम मे मंच संचालन हास्य सम्राट शशिकांत यादव द्वारा बखूबी किया गया

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment