News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 24 December 2018

मनिषा व्यास को वेटलिफ्टिंग मे गोल्ड मैडल, फलोंदी का नाम किया रोशन

मनिषा व्यास को वेटलिफ्टिंग मे गोल्ड मैडल, फलोंदी का नाम किया रोशन



फलोदी के स्थानीय अशोक जिम व फिटनेस की सुश्री मनिषा व्यास ने जोधपुर जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तहत आयोजित जिला चैपियनशिप मे अपने भारवर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गौल्ड मैडल प्राप्त कर फल़ोदी के इतिहास मे नाम गौरवान्वित करने वाली पहली छात्रा बन गई है।ज्ञात रहे इससे पुर्व मनिषा व्यास द्धारा पावर व स्टैन्थ लिप्टिग मे राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर गौल्ड जीतकर फलोदी का नाम रोशन कर चुकी है मनिषा के गौल्ड मेडल प्राप्त करने पर जिम के सँचालक अशोक व्यास सहित सभी ने व्यास को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है।

पत्रकार रामअवतार बोहरा 

No comments:

Post a Comment