वरसोवा पुल आवाजाही के लिए समय से पहले शुरू, ट्राफिक पुलिस का सराहनीय कार्य
अहमदाबाद राष्ट्रीय मार्ग 8 पर स्थित वरसोवा पुल जिसमे मुम्बई से जाने के लिए पुराने वह मुंबई मे प्रवेश के लिए नए पुल का उपयोग होता है जिसमे नए पुल की मरम्मत का कार्य 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया था परंतु मरम्मत का कार्य समय से पहले ही पूर्ण कर लिया गया है और उसको वाहनो की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है इस पुल को वसई, विरार, पालघर, गुजरात जाने वालो के लिए मरम्मत की वजह से बंद कर दिया गया था इस वजह से लोगों को चीचोटी, शिरसाटफाटा,से करीबन 30 से 40 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था लेकिन हल्के वाहनों की आवाजाही इस पुल पर एक लाइन पर चालू रखी गई थी पुल के मरम्मत की वजह से दहिसर टोल नाका से घोडबंदर के बीच भारी यातायात की वजह से ट्राफिक पुलिस को भी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन पुल की मरम्मत करने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियरों व ट्राफिक पुलिस की कड़ी मेहनत की वजह से पुल का काम निर्धारित समय से पहले करने मे सफलता मिली इसके लिए पूर्व विधायक विवेक पंडित ने उन सभी अधिकारियों वह कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होने कड़ी मेहनत कर पुल को सही समय पर चालू करवा कर लोगों को ट्राफिक समस्याओं का समाधान करवाया सम्मान समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाटिल, ट्राफिक पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जगदीश शिंदे, ट्राफिक पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय बाग़र व इसके अलावा कई लोग मौजूद थे
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
अहमदाबाद राष्ट्रीय मार्ग 8 पर स्थित वरसोवा पुल जिसमे मुम्बई से जाने के लिए पुराने वह मुंबई मे प्रवेश के लिए नए पुल का उपयोग होता है जिसमे नए पुल की मरम्मत का कार्य 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया था परंतु मरम्मत का कार्य समय से पहले ही पूर्ण कर लिया गया है और उसको वाहनो की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है इस पुल को वसई, विरार, पालघर, गुजरात जाने वालो के लिए मरम्मत की वजह से बंद कर दिया गया था इस वजह से लोगों को चीचोटी, शिरसाटफाटा,से करीबन 30 से 40 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था लेकिन हल्के वाहनों की आवाजाही इस पुल पर एक लाइन पर चालू रखी गई थी पुल के मरम्मत की वजह से दहिसर टोल नाका से घोडबंदर के बीच भारी यातायात की वजह से ट्राफिक पुलिस को भी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन पुल की मरम्मत करने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियरों व ट्राफिक पुलिस की कड़ी मेहनत की वजह से पुल का काम निर्धारित समय से पहले करने मे सफलता मिली इसके लिए पूर्व विधायक विवेक पंडित ने उन सभी अधिकारियों वह कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होने कड़ी मेहनत कर पुल को सही समय पर चालू करवा कर लोगों को ट्राफिक समस्याओं का समाधान करवाया सम्मान समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाटिल, ट्राफिक पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जगदीश शिंदे, ट्राफिक पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय बाग़र व इसके अलावा कई लोग मौजूद थे
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment