News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 29 December 2018

डॉ प्रवीण तोगड़िया जयपुर में तय करेंगे आगे की रणनीति, पार्टी बनाने पर भी होगा विचार विमर्श

डॉ प्रवीण तोगड़िया जयपुर में तय करेंगे आगे की रणनीति, पार्टी बनाने पर भी होगा विचार विमर्श

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया दो दिवसीय  अपने सांगठनिक प्रवास के दौरान 3 और 4 जनवरी को जयपुर प्रांत दौरे पर रहेंगे
राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष सीताराम पचार ने बताया कि डॉ तोगड़िया 03 तारीख को मेहंदीपुर बालाजी में दौसा, सवाई माधोपुर और करौली विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा 04 तारीख को जयपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल, हिन्दू हेल्प लाइन, राष्ट्रीय किसान परिषद, इंडिया हैल्थ लाइन, एक मुट्ठी अनाज, राष्ट्रीय महिला परिषद, हिन्दू एडवोकट फोरम, राष्ट्रीय छात्र परिषद्, ओजस्विनी, राष्ट्रीय मजदूर परिषद्, सहित संगठन के सभी आयामों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और संगठन की गतिवधियों को गतिशील बनाने के साथ साथ सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। तथा इसके साथ ही राममंदिर को लेकर अध्यादेश लाने , गौ हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने, जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता, खुशहाल किसान सहित अन्य हिन्दू हितों के मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे इसी के साथ सरकार पर दबाव बनाने के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर विद्याधर नगर में प्रांत कार्यालय पर एक बैठक रखी गई जिसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां प्रदान की गई। इस दौरान प्रांत संगठन महामंत्री रितेश कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, संदीप राव, महानगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, निरंजन, दीपक सिंह, अनुज जैन, इंडिया हैल्थ लाइन के संदीप विश्नोई, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।अप्रैल माह में विहिप से अलग होकर नया संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बनाने वाले तोगड़िया जल्द ही राजनीतिक दल बनाने की  घोषणा भी कर सकते है।

No comments:

Post a Comment