News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 31 December 2018

आज के बाद नही चला पायेंगे Whatsapp अगर आप के पास भी हैं यह फोन....

whatsapp नहीं चला पाएंगे आज के बाद अगर आप के पास भी हैं यह फोन तो......


आधुनिक युग में सोशल मीडिया का सबसे दमदार प्लेटफॉर्म whatsapp है आज के समय में Whatsapp हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी बन चुका है या यू कह लें इसके बिना ना तो दिन की शुरुआत हो सकती है और ना ही हमारा दिन इसके बगैर ख़त्म हो सकता है आज के समय  मे सबसे ज्यादा मेसेंजर एप्लीकेशन में Whatsapp का उपयोग किया जाता है इसी वजह से कंपनी इस मे नये नये  फीचर्स का अपडेट करते रहती है इसी कड़ी  में नोकिया S40 पर whatsapp नए साल से नहीं चल पाएगा वही इसके अलावा android वर्जन 2.3.7  और इससे पुराने वर्जन पर 1 फरवरी 2020  के बाद  Whatsapp काम करना बंद कर देगा
इसके अलावा Whatsapp जल्द ही ios यूजर्स के लिए सिक्यूरिटी से जुड़ा फीचर्स जिसमे फेस आई डी, या टच आई डी का features भी जारी कर सकता है जिसका फायदा यह होगा कि Whatsapp पर आए मैसेज को कोई दूसरा नहीं पड़ पाएगा 2018 में Whatsapp ने कई नए फीचर्स लांच किए है लेकिन इस बार सिक्यूरिटी से जुड़ा सबसे बड़ा feature ला रहा है l जिसका फायदा Whatsapp के  यूजर्स को मिलेगा Whatsapp को दुनिया भर में करीब 150 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं
Whatsapp कुछ नए अपडेट लाने वाली है जिससे कई यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ सकती है जी हां आपने सही पढ़ा 31 दिसंबर के बाद कुछ पुराने androids वर्जन मे Whatsapp सपोर्ट नही करेगा जिसकी वजह यह है कि पुराने androids वर्जन मे Whatsapp नए फीचर्स को अपडेट नहीं करेगा जिसके चलते पुराने वर्जन वाले मोबाइल मे whatsapp के  कई फीचर्स अपने आप बंद हो जाएंगे यहा हम आपको बता दें की Whatsapp ने पिछले साल भी दिसम्बर 2017  मे भी ऐसा ही कुछ किया था जिसकी वजह से  विंडोज़ फ़ोन 8.0, ब्लैकबेरी o s, और ब्लैकबेरी 10 के यूजर्स को अपना फोन बदलना पड़ा था इस बार भी कंपनी की ओर से कुछ ऐसा ही होने जा रहा है जिसमे नोकिया के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम

No comments:

Post a Comment