महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के हाथों 25 वे गिरनार इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट का अनावरण मुंबई में
गिरनार हॉस्पिटल टूर्नामेंट कमिटी और एक्जीक्यूटिव कमिटी ने अपने 25 वे क्रिकेट टूर्नामेंट के सिल्वर जुबली का अनावरण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री,एवम् इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष श्री शरद पवार के हाथों से करवाया. जिसमे शानदार ट्रॉफी वह इसके अलावा टी शर्ट, एवम् किट संबंधित टीम के खिलाड़ियों को दिए गए.
कार्यक्रम मे भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता व पूर्व कप्तान
दिलीप वेंगसरकर वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. यह कार्यक्रम मुंबई के पी. डी. हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल माहिम मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर गिरनार टूर्नामेंट के जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर एस.एच.जाफरी ने मुम्बई क्रिकेट असोसिएशन के कमिटी के सदस्य,कार्यालय के कर्मचारियों, एंपायर, ग्राउंड सेक्रेटरी, वह माली इन सभी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित
किया और कहा कि यह टूर्नामेंट जो पिछले 25 सालो से सफलतापूर्वक पूर्वक हो रहा है यह इन सभी की मेहनत के बगैर नहीं हो सकता इस कार्यक्रम मे हमेशा इन सभी का योगदान रहा है गिरनार इंटर हॉस्पिटल टूर्नामेंट में ब्रिच कैंडी, बॉम्बे हॉस्पिटल, जे.जे.अस्पताल, नायर अस्पताल, के. ई.एम,टाटा अस्पताल,ग्लोबल हॉस्पिटल,हिंदूजा अस्पताल,लीलावती अस्पताल, सायन हॉस्पिटल, एस.एन. रहेजा,सेवन हिल अस्पताल, कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल , हीरा नंदानी अस्पताल, एवम् कस्तूरबा हॉस्पिटल
की टीमें इसमें भाग लेगी. गिरनार इंटर हॉस्पिटल के अध्यक्ष
जॉय चक्रवर्ती व जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर एस.एच.जाफरी के अलावा कार्यक्रम मे कई अतिथियों ने भाग लिया जिनमे मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी,गिरनार फूड एंड प्राइवेट लिमिटेड के विद्युत शाह , सी.एस.नाइक,मुकुल अग्रवाल,अरमान मलिक, गणेश अय्यर, इस कार्यक्रम के सयोजक थे टाटा हॉस्पिटल के डॉक्टर शैलेश श्री खंडे,लीलावती अस्पताल के ए.डी दुबे,एवम् मुकेश पुरोहित, वह इसके अलावा सुनील करनजीकर,भूषण पवार,संतोष शेट्टी, मिलिंद सावंत, आलम शेख,अनिल बाइकर् एवम् कार्यक्रम के विशेष सहयोगी थे मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर के पूर्व ट्रस्टी नितिन विष्णु कदम
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
दिलीप वेंगसरकर वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. यह कार्यक्रम मुंबई के पी. डी. हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल माहिम मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर गिरनार टूर्नामेंट के जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर एस.एच.जाफरी ने मुम्बई क्रिकेट असोसिएशन के कमिटी के सदस्य,कार्यालय के कर्मचारियों, एंपायर, ग्राउंड सेक्रेटरी, वह माली इन सभी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित
किया और कहा कि यह टूर्नामेंट जो पिछले 25 सालो से सफलतापूर्वक पूर्वक हो रहा है यह इन सभी की मेहनत के बगैर नहीं हो सकता इस कार्यक्रम मे हमेशा इन सभी का योगदान रहा है गिरनार इंटर हॉस्पिटल टूर्नामेंट में ब्रिच कैंडी, बॉम्बे हॉस्पिटल, जे.जे.अस्पताल, नायर अस्पताल, के. ई.एम,टाटा अस्पताल,ग्लोबल हॉस्पिटल,हिंदूजा अस्पताल,लीलावती अस्पताल, सायन हॉस्पिटल, एस.एन. रहेजा,सेवन हिल अस्पताल, कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल , हीरा नंदानी अस्पताल, एवम् कस्तूरबा हॉस्पिटल
की टीमें इसमें भाग लेगी. गिरनार इंटर हॉस्पिटल के अध्यक्ष
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment