News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 25 January 2019

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमानखान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज़, सलमान ने क्या कहा आप भी देखे..

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमानखान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज़


सलमान खान की फिल्म भारत 
सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमानखान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज़ हो गया है यह फिल्म काफी चर्चा में है इस टीजर रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है यूट्यूब पर तो सिर्फ 7 घंटे में इसने धमाल मचा दी है इसको करीबन 46 लाख से भी अधिक लोगो  ने देखा है

सलमान का दर्शकों से सवाल 

सलमान खान ट्वीट
सबसे बड़ी बात यह है सलमान ने खुद अपने प्रसंसको को ट्वीट करके पूछा की आपको यह टीजर  कैसा लगा ? इसके बाद तो सलमान खान के प्रसंशको ने उन्हें बहुत ज्यादा ट्वीट करके रिएक्शन दिया इससे ऐसा लगता है की एक बार फिर  दर्शकों को शानदार फिल्म देखने को मिलेगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है
सलमान का अभिनय 

इस फिल्म में सलमान खान देश भक्ति के रंग में नजर आएंगे फिल्म में उनका नाम भी भारत पर रखा गया है सलमान  के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ,तब्बू ,दिशा पाटनी,के अलावा हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे लेकिन इस टीजर में सिर्फ सलमान खान ही दिखे सलमान के इस टीजर  में दर्शको को फिल्म में उनके अलग अलग अभिनय  देखने को मीलेगा

कहाँ हुई शूटिंग और कब होगी रिलीज!
भारत फ़िल्म

इस जारी हुए वीडियो में पंजाब,मुंबई,के अलावा इंडिया के बाहर की लोकेशन भी दिखाई दे रही है इस फिल्म की कहानी 1947 के भारत पाकिस्तान पर बनाई  है बॉलीवुड  स्टार  सलमान खान फिर से इस फिल्म की वजह से सुर्खियों में है देशप्रेम की फिल्म होने की वजह से  इस टीजर को  26 जनवरी से पहले निर्माता ने रिलीज़ किया है आपको बता दे यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी  फिल्म के इस टीजर को देखकर दर्शको व उनके प्रसंशको का रोमांच बढ़ गया है


No comments:

Post a Comment