गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब स्प्रिंट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0 मैराथन का आयोजन 3 फरवरी को
अलावा गरम नाश्ते की व्यवस्था की जायेगी लेकिन इस कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी की इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जायेगा और इसमें भाग लेने वालों को एक पौधा भेट दिया जायेगा जिससे लोगों मे हरित क्रांति के प्रति जागरूकता बढ़े रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इसकी पूरी ट्रेनिंग भी दी जायेगी इसके पहले 13 जनवरी को इसका प्रमोशनल ट्रायल किया जायेगा जिसमे सुबह ठीक 6 बजे दौड़ शुरू होगी जो 7 बजे ख़तम होगी यह जानकारी GSC SOS 10.0k मैराथन के कमिटी सदस्य मुकेश पुरोहित ने न्यूज 99 को दी आपको बता दें की गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब समय समय पर खेल, स्वास्थ्य एवम् सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें या फिर गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के स्पोर्ट्स ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं 👇
https://youtoocanrun.com/runners-profile/?ee=1557
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment