News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 11 January 2019

Mumbai’s Most Awaited Running Event - At Goregaon Sports Club’s..........



गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब  स्प्रिंट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0  मैराथन का  आयोजन 3 फरवरी को


गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब अपना तीसरा स्प्रिंट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0  मैराथन का  आयोजन 3 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर करने जा रहा है  आप को बता दें  4 फरवरी को विश्व मे कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है इस इवेंट् की चेयरमेन है राजश्री पांचाल. आपको बता दें इस कार्यक्रम के माध्यम से 100 जरूरतमंद  लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी करवाएं जायेंगे  यह मैराथन दौड़ 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, एवम् 10 किलोमीटर की रहेगी जिसका रजिस्ट्रेशन खुल चुका है जिसमें आप  रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग ले सकते हैं इस मेराथोन में रजिस्ट्रेशन करने पर आपके लिए टी शर्ट, रनिंग बिब, मेडल, गुडी बेग, सर्टिफिकेट और इसके
अलावा गरम नाश्ते की व्यवस्था की जायेगी लेकिन इस कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी की इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जायेगा और इसमें भाग लेने वालों को एक पौधा भेट दिया जायेगा जिससे लोगों मे हरित क्रांति के  प्रति जागरूकता बढ़े रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इसकी पूरी ट्रेनिंग भी दी जायेगी इसके पहले 13 जनवरी को इसका प्रमोशनल ट्रायल किया जायेगा जिसमे सुबह  ठीक 6 बजे दौड़ शुरू होगी जो 7 बजे ख़तम होगी यह जानकारी GSC SOS 10.0k मैराथन के कमिटी सदस्य मुकेश पुरोहित ने न्यूज 99 को दी आपको बता दें की गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब  समय समय पर खेल, स्वास्थ्य एवम्  सामाजिक कार्यक्रम आयोजित  करता है  रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें या फिर गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब के स्पोर्ट्स ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं 👇
https://youtoocanrun.com/runners-profile/?ee=1557

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment