गुजरात में पटेल समाज द्वारा ओ.बी. सी दर्ज की मांग करके आरक्षण आंदोलन के नेता बने हार्दिक पटेल ने रविवार को गुजरात में कींजल पारीख से शादी रचाई
|
Hardik patel and kinjal patel |
गुजरात में पटेल समाज द्वारा ओ.बी. सी दर्ज की मांग करके आरक्षण आंदोलन के नेता बने हार्दिक पटेल ने रविवार को गुजरात में कींजल पारीख से शादी रचाई आपको बता दें कींजल पारीख हार्दिक की बचपन की दोस्त हैं और उनके परिवार मे उनके माता पिता के अलावा एक बहन और भाई है पाटीदार अनामात आंदोलन समिति के 25 वर्षीय हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद से करीब 130 किलोमीटर दूर
सुरेन्द्रनगर जिले के दिग्सर गाव के एक मंदिर मे अपने करीबी रिश्तेदारों और मित्रों की मौजूदगी में कींजल से शादी की इस समारोह में करीब 100 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था शादी समारोह पटेल रीति रिवाज के अनुसार हुआ हार्दिक ने बताया कि जब उन्होंने पाटीदार आंदोलन शुरू किया और उनकी गिरफ्तारी हुई थी तब उन्होंनें वह कीजल ने अपने रिश्ते के बारे में एक दूसरे के घरो पर बताया था
पटेल ने शादी समारोह के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि यह जीवन मे दूसरी पारी की शुरुआत है आगे उन्होंने कहा कि सभी को समान अवसर मिलना चाहिए हमने देश के नवनिर्माण के लिए एक साथ लडने का संकल्प लिया है हार्दिक ने कहा कि मे और कींजल से लंबे समय से प्यार करते थे और दोनों परिवार ने उनकी शादी का फैसला लिया कींजल कानून की पढ़ाई कर रही है और इसके साथ उन्हें घूमना बहुत ज्यादा पसंद है हार्दिक ने कहा की मुझे वक्त नहीं मिलता लेकिन जब भी वक्त मिलेगा घूमने जानें मे कोई दिक्कत नहीं है शादी के बाद हनीमून पर कहा जायेंगे इस सवाल का का जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा कि अभी तो लोकसभा चुनाव आ रहे हैं लेकिन चुनाव बाद जरूर घूमने जायेंगे
No comments:
Post a Comment