अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर मुंबई द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर मुंबई द्वारा भाईंदर मे एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर ओल्ड गोल्डन नेस्ट फेस 3 साई बाबा मंदिर के सामने आयोजित किया गया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के गटनेता व नगरसेवक हंसमुख गहलोत व नगरसेविका नीला सोंस ने भी आम जनता के साथ इस शिविर मे अपना चेकअप करवा कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाई और
कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की इस कार्यक्रम का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रखा गया था जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा फ्री जांच व सलाह दी गयी
जिसमे ब्लड प्रेशर,शुगर,बीएमआई,ईसीज़ी,सीबीसी, वह इसके अलावा और्थों से संबंधित चेकअप किया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर के चेयरमेन विजय बंसल, अध्यक्ष महेश गुप्ता, सेक्रेटरी निरंजन मौर, महासचिव श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष केजरीवाल,ने अपने पहले स्वास्थ्य शिविर में शानदार व्यवस्था की और आये हुए विशेष अतिथियों व मेहमानों का शाल व बुके देकर सम्मानित किया. न्यूज 99 से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता ने कहा संस्था इसी तरह समाज के लिए अलग अलग कार्यक्रम करती रहेगी जिससे लोगों को फायदा मिल सके कार्यक्रम मे चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित बिस्सा ने भी वहा पहुच कर अपनी हाजिरी दी. कार्यक्रम में जिनका विशेष सहयोग रहा उनमे आर्यन हॉस्पिटल एंड ओल्ड एज होम,के डॉक्टर गजानन बराडे और उनकी टीम, आरोग्य हॉस्पिटल व बालाजी पैथोलॉजी के डॉक्टर रोहित मिश्रा व उनकी टीम इसके अलावा डॉक्टर बृजेश यादव, वह डॉक्टर प्रीत सोलंकी, प्रमुख रहे
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर मुंबई द्वारा भाईंदर मे एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर ओल्ड गोल्डन नेस्ट फेस 3 साई बाबा मंदिर के सामने आयोजित किया गया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के गटनेता व नगरसेवक हंसमुख गहलोत व नगरसेविका नीला सोंस ने भी आम जनता के साथ इस शिविर मे अपना चेकअप करवा कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाई और
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment