News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 10 January 2019

श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट कोटा के तत्वावधान में 13 जनवरी को सम्मान कार्यक्रम



देश -विदेश से सम्पूर्ण मेडतवाल वैश्य परिवार वरिष्ठ जनो के साथ करेंगे शिरकत :-आयोजक मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट खैराबाद धाम रामगंजमंडी कोटा 


फलोंदी माताजी महाराज
श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट दरीखाना खैराबादधाम जिला कोटा के तत्वाधान में आगामी दिनांक 13 जनवरी को देश विदेश से पधारे समस्त समाज बंधु के 2500 से अधिक परिवारजनों की उपस्थिति में एक भव्य वरिष्ठ जन ,भामाशाह एवं राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय युवा  प्रतिभा सम्मान समारोह होने जा रहा है । सम्मान समारोह के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य एवं मीडिया प्रवक्ता नयन प्रकाश गाँधी ने मीडिया को बातचीत में बताया कि इस भव्य वरिष्ठजन भामाशाह ,युवा प्रतिभा मेडतवाल वैश्य कुंभ के प्रमुख राष्ट्रीय सयोजक दरीखाना श्री फलौदी माता ट्रस्ट के राष्ट्रीय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  प्रकाशचन्द गुप्ता ,राष्ट्रीय महासचिव दिनेश टांक एवम कार्यक्रम सयोंजक राष्ट्रपति सम्मानित कैलाश नारायण गुप्ता ,जगदीश गुप्ता भोजपुरी होंगे। ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजककर्ता पदाधिकारी प्रकाशचंद मेडतवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय अतिथि के रूप में आईएएस  माननीय श्री  राधेश्याम जुलानिया मुख्य अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन ,विशिष्ठ अतिथि श्री गिरीश भंडारी पूर्व विधायक नरसिंहगढ ,एवं अध्यक्षता ट्रस्ट एवं में.वे.समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ
कोटा राजस्थान
माणकचंद आचोलिया होंगे। कार्यक्रम सयोंजक जगदीश गुप्ता भोजपुरी ने बताया कि  आयोजन समिति में पूरे भारत देश से विभिन शहरों से  रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर डीसी करोडिया ,केदार काका ,दिनेश जमीदार,राजेश करावन ,मदनलाल गुप्ता,गिरिराज बोबस, मुरली मनोहर गुप्ता भानेज ,संजय खचाजी, विकास करोडिया ,गिरीश सिंघी बी.के गुप्ता , महिला शक्ति में श्रीमती सुनीता भंडारी ,कृष्णा गुप्ता ,कामाक्षी गुप्ता साथ ही कई सदस्य आयोजन समिति में सहयोगी के रूप में शामिल किए गए। कार्यक्रम सयोजक कैलाश नारायण गुप्ता ने बताया की इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यो के मेडतवाल वैश्य समाज के परिवार बंधु भाग लेंगे ,800 से अधिक प्रविष्टि विभिन्न शहरों से इस भाव सम्मान समारोह के लिए प्राप्त हुई ,जिसमे समिलित रूप से  सेकड़ो चयनित वरिष्ठ जन का चयन कर सम्मानित किया जाएगा ।ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाश मेडतवाल ने आगे बताया कि सभी चयनित परिवारों समाज बंधुओं को आमंत्रण चयन पत्र भेज दिए है ,उन्होंने दरीखाना खेराबादधाम रामगंजमंडी  पत्रकार वार्ता में समस्त समाज बंधुओं से निवेदन किया है कि इस मेडतवाल समाज के इस भव्य सम्मान महाकुम्भ में सभी सपरिवार इसमें पधारे यह आयोजन आगामी रविवार को  मध्यप्रदेश के ब्यावरा स्थित अंजनीलाल मन्दिर के सभागार कांफ्रेंस हाल में किया जाएगा। इस भव्य सम्मान समारोह में ,दिल्ली ,गुड़गांव ,मुम्बई ,पुणे,अहमदाबाद,जयपुर ,इंदौर,भोपाल,ग्वालियर ,कोटा आदि और कई शहरों से इसमे समाज बंधु हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के वरिष्ठ जन के आशीर्वाद स्नेह एवं अनुभव को युवा प्रतिभाओं एवं अन्य वरिष्ठ समाज बंधुओं के समक्ष उजागर करना है ताकि आगामी नव युवा पीढ़ी एवं एकल परिवार पुराने संबंधों ,एकजुटता ,परिवारिक स्नेह मिलनसारिता एवं परम्परा को संजोए रख सके एवं साथ ही नव वर्ष के उपलक्ष्य में हर समाज बंधु को वरिस्ठ जनो का आशीर्वाद मिल सके,इससे समाज मे एक समरसता, सामंजस्यता,एकजुटता का प्रादुर्भाव होगा जो कि राष्ट्र उन्नति के लिए आगे समाज का मार्ग प्रशस्त करेगा।


No comments:

Post a Comment